लखनऊ: लखनऊ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीसरा दीक्षांत समारोह मनाया गया. दीक्षांत समारोह में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्र और छात्राओं को डिप्लोमा और मेडल वितरित किये गए. दीक्षांत समारोह मास कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पीएमटी सहित 13 ब्रांच के टॉपर्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल और प्रमाण पत्र वितरण किए गए.
- जनपद के फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से कॉलेज में तृतीय दीक्षांत समारोह मनाया गया.
- समारोह में मेयर संयुक्ता भाटिया सहित विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान, एआईसीटी उत्तरी क्षेत्र अधिकारी मनोज तिवारी मौजूद रहे.
- दीक्षांत समारोह में बच्चों ने तरह-तरह की अपनी प्रतिभा से और अपनी प्रयोगशाला में बहुत से नए-नए आविष्कारों के प्रयोग किए और प्रदर्शनी लगाई.
- समारोह में 400 पास आउट छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
- समारोह में मास कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पीएमटी सहित 13 विषयों के टॉपरों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल सहित प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया.
इस तरह के दीक्षांत समारोह से पिछली कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को उत्साह मिलता है और यह संदेश जाता है कि वह भी अच्छे से पढ़ाई करें और नाम रोशन करें.
-आरके सिंह, प्रिंसिपल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज