लखनऊ: लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे ठेकेदारों ने मंगलवार को निर्माण भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभाग के प्रमुख अभियंता की मदद से इंजीनियर खुला भ्रष्टाचार कर रहे है.
लगभग 4 घंटे के घेराव के दौरान ठेकेदारों को संभालने के लिए पुलिस को भी तैनात करना पड़ा. हंगामा कर रहे ठेकेदार सीधे प्रमुख अभियंता पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं. प्रमुख अभियंता से मिलकर अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे ठेकेदारों को कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया गया.
विभागीय प्रमुख के बंगले का निर्माण कराया है लेकिन सालों बाद भी अब तक भुगतान नहीं हुआ. इसकी वजह विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.
प्रवीण कुमार,ठेकेदार
2011 में कांशीराम स्मारक में निर्माण कार्य किया था लगभग 12 से 15 लाख का भुगतान अब तक नहीं मिला है.
अजय कुमार सिंह, ठेकेदार
विभागीय इंजीनियर काम करने के लिए पहले एडवांस कमीशन लेते हैं और बाद में बिल भुगतान के समय भी उनसे मोटा कमीशन लिया जा रहा है.
पुष्पकुमार सिंह,ठेकेदार