लखनऊः कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में कई कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं. यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीमें गठित की हैं. टीमों ने आम लोगों को घर बैठे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित कराने और कालाबाज़ारी रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके लिए कंटेनमेंट जोनवार मेडिकल स्टोर्स के नम्बर जारी किए गए हैं. इन पर कॉल करके दवाओं को घर पर मंगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः होली पर बेपरवाह हुए लोग, कोरोना ने दिखाया अपना रूप
कंटेनमेंट जोनवार मेडिकल स्टोर्स
- सीएचसी आलमबाग - 656 एल कृष्णानगर, ओल्ड साहनी रोड आदर्श नगर, 344 क ज्ञानदीप कालेज परा रोड, रश्मि खण्ड शारदा नगर, 85ए विजय नगर कृष्णानगर, आरडीएसओ कॉलोनीट.
- अलीगंज - 10एफ बादशाह नगर रेलवे, सी-40 सेक्टर-बी अलीगंज, कालोनी, 8/113 विकास नगर.
- चिनहट - सी 2/85 विपुलखण्ड, वी 83 नेहरू इन्क्लेव, 1/135 के विनर्मखण्ड, ए ब्लाक हाउस नं0 2 कैम्पस ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट जे-107.
- इन्दिरानगर - सी 217/03 इन्दिरा नगर, ए 203 आम्रपाली अवध फैजाबाद रोड डी-135 शक्तिनगर.
- सीएचसी सिल्वर जुबली- टीवी हॉस्पिटल ठाकुरगंज, 418/33 देवीदास मार्ग बाबा हजाराबाग ठाकुरगंज 545क/आर0 90 रामबिहार कॉलोनी.
- सीएचसी टुडियागंज- एफ-255 राजाजीपुरम, 545क / आर-90 राम बिहार कॉलोनी.
- ऐशबाग - फ्लैट नं0 308 रोहित पैराडाइस एपी सेन रोड.