लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती करते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आरएमएल में उपलब्ध 300 बेड्स के भवन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए. वहीं कोविड अस्पतालों में सभी दवाइयों एवं अन्य मेडिकल सामग्री की सुचारु उपलब्धता बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए इनसे जुड़ी कार्यवाही को पूरी तेजी से संचालित किया जाए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को गति प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाए. ज्यादा से ज्यादा मेडिकल टेस्टिंग करने के लिए सभी लैब्स को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.
कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान जारी रखा जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक तौर पर उपयोग किया जाए.
85 करोड़ से अधिक का राजस्व वाहनों की जांच में वसूला गया
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,29,886 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,33,446 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक 1,63,33,665 वाहनों की सघन चेकिंग में 74,088 वाहन सीज किये गये. चेकिंग अभियान के दौरान 85,12,54,664 रूपए का शमन शुल्क वसूला गया है. वहीं आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,39,220 वाहनों के परमिट जारी किये गए हैं.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,250 लोगों के खिलाफ 925 एफआईआर दर्ज करते हुए 446 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फेक न्यूज के तहत अब तक 2,637 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है.