ETV Bharat / state

लखनऊ में 9715 लोगों के लिए गए कॉन्टैक्ट सैंपल - कोरोना वायरस का प्रभाव

राजधानी में लखनऊ में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए 9715 लोगों के कॉन्टैक्ट सैंपल लिए गए. इसके साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति भी जागरूक किया गया.

लखनऊ में 9715 लोगों के लिए गए कॉन्टैक्ट सैंपल
लखनऊ में 9715 लोगों के लिए गए कॉन्टैक्ट सैंपल
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सर्विलान्स एवं कान्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 9715 लोगों के सैम्पल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इस कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के तहत इंदिरा नगर में 34, अलीगंज 14 मड़ियाव 13, गोमती नगर 35, गुडंबा 16,रायबरेली रोड 19, आलमबाग 15 , चौक 17, आशियाना 12, महानगर 16, जानकीपुरम 15, विकास नगर 15 , ठाकुरगंज 11, हजरतगंज 15 सरोजिनी नगर 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव मरीज पाए गए.


डेंगू की जागरूकता के लिए अभियान

रविवार को 'हर रविवार मच्छर पर वार' कैम्पेन के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर के नेतृत्व में नगर मलेरिया इकाई, नगर निगम, जिला मलेरिया इकाई ,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा मोती झील एवं मालवीय नगर ऐशबाग में कोविड-19 और डेंगू के विरूद्ध अभियान, एण्टी लार्वा दवाओं का छिडकाव, वृहद साफ-सफाई फांगिग के साथ-साथ जन समुदाय के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण ,परिवार नियोजन की गतिविधियों का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसमुदाय को टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ कोविड-19 एवं डेंगू से बचाव हेतु पैम्पलेट एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी स्वास्थ्य कैंप में आए मरीजों को देखा गया.

2215 घरों का किया गया सर्वेक्षण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा मोतीझील ऐशबाग में 67 व्यक्तियों का और मालवीय नगर में स्वास्थ्य कैंप में 71 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई. साथ ही क्षेत्रीय एएनएम द्वारा 15 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. स्वास्थ विभाग की टीमों ने 2215 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया. लखनऊ में डेंगू का एक पॉजिटिव मरीज चिनहट में पाया गया. क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सर्विलान्स एवं कान्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 9715 लोगों के सैम्पल लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इस कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के तहत इंदिरा नगर में 34, अलीगंज 14 मड़ियाव 13, गोमती नगर 35, गुडंबा 16,रायबरेली रोड 19, आलमबाग 15 , चौक 17, आशियाना 12, महानगर 16, जानकीपुरम 15, विकास नगर 15 , ठाकुरगंज 11, हजरतगंज 15 सरोजिनी नगर 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव मरीज पाए गए.


डेंगू की जागरूकता के लिए अभियान

रविवार को 'हर रविवार मच्छर पर वार' कैम्पेन के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर के नेतृत्व में नगर मलेरिया इकाई, नगर निगम, जिला मलेरिया इकाई ,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा मोती झील एवं मालवीय नगर ऐशबाग में कोविड-19 और डेंगू के विरूद्ध अभियान, एण्टी लार्वा दवाओं का छिडकाव, वृहद साफ-सफाई फांगिग के साथ-साथ जन समुदाय के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण ,परिवार नियोजन की गतिविधियों का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसमुदाय को टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ कोविड-19 एवं डेंगू से बचाव हेतु पैम्पलेट एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी स्वास्थ्य कैंप में आए मरीजों को देखा गया.

2215 घरों का किया गया सर्वेक्षण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा मोतीझील ऐशबाग में 67 व्यक्तियों का और मालवीय नगर में स्वास्थ्य कैंप में 71 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई. साथ ही क्षेत्रीय एएनएम द्वारा 15 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. स्वास्थ विभाग की टीमों ने 2215 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया. लखनऊ में डेंगू का एक पॉजिटिव मरीज चिनहट में पाया गया. क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.