ETV Bharat / state

Electricity Department : प्रदेश में बिजली उत्पादन लागत में आएगी कमी, मिलेगी सस्ती बिजली - सस्ता कोयला

प्रदेशवासियों के लिये राहत भरी खबर (Electricity Department) है. बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही सस्ती बिजली मिल सकेगी. पारीछा तापीय विद्युत उत्पादन परियोजना के लिए सस्ता कोयला मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:12 PM IST

लखनऊ : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पारीछा तापीय विद्युत उत्पादन परियोजना के लिए सस्ता कोयला मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सस्ता कोयला मिलने से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी. जिसकी वजह से प्रदेश को सस्ती बिजली संबंधी राहत मिलेगी. इसका सीधा फायदा प्रदेश के उपभोक्ताओं को भी मिलेगा.

पारीछा तापीय परियोजना के लिये सस्ता कोयला मिलेगा. उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा लंबे समय से इसके लिये भारत सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय से प्रयास किया जा रहा था. सस्ते कोयले के कारण पारीछा से उत्पादित विद्युत की उत्पादन लागत कम होगी. जिससे 920 मेगावाट की पारीछा ईकाई से उत्पादित विद्युत की लागत में लगभग 400 करोड़ रुपये की प्रतिवर्ष कमी आयेगी. उप्र पावर कारपोरेशन एवं उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि 'मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप निगम विद्युत उत्पादन लागत को कम करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है.'

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि 'पारीछा तापीय परियोजना उत्पादन निगम की बुंदेलखंड में स्थापित परियोजना है. इसके कोयले का अधिकांश लिंकेज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से है. बीसीसीएल का कोयला अन्य कोल कंपनियों के सापेक्ष महंगा पड़ रहा था, जिसके कारण पारीछा परियोजना की उत्पादित बिजली महंगी पड़ रही थी. निगम प्रबंध द्वारा लंबे समय से लगातार केंद्र सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय से किये गये अनुरोध के परिणामस्वरूप बीसीसीएल से प्राप्त होने वाला कोयला अब नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को स्थानांतरित कर दिया गया है. पारीछा को लगभग 23.31 लाख टन कोयला बीसीसीएल से प्राप्त हो रहा है.' पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का कहना है कि 'इस स्थानांतरण के अनुसार कोयला आपूर्ति होने से निगम को लगभग 400 करोड़ रुपया प्रतिवर्ष उत्पादन लागत के व्यय में कमी आयेगी, जिससे प्रदेश को सस्ती बिजली प्राप्त हो सकेगी.'

यह भी पढ़ें : Lohia Park में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारी निलंबित

लखनऊ : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पारीछा तापीय विद्युत उत्पादन परियोजना के लिए सस्ता कोयला मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सस्ता कोयला मिलने से बिजली उत्पादन की लागत में कमी आएगी. जिसकी वजह से प्रदेश को सस्ती बिजली संबंधी राहत मिलेगी. इसका सीधा फायदा प्रदेश के उपभोक्ताओं को भी मिलेगा.

पारीछा तापीय परियोजना के लिये सस्ता कोयला मिलेगा. उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा लंबे समय से इसके लिये भारत सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय से प्रयास किया जा रहा था. सस्ते कोयले के कारण पारीछा से उत्पादित विद्युत की उत्पादन लागत कम होगी. जिससे 920 मेगावाट की पारीछा ईकाई से उत्पादित विद्युत की लागत में लगभग 400 करोड़ रुपये की प्रतिवर्ष कमी आयेगी. उप्र पावर कारपोरेशन एवं उत्पादन निगम के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि 'मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप निगम विद्युत उत्पादन लागत को कम करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है.'

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने बताया कि 'पारीछा तापीय परियोजना उत्पादन निगम की बुंदेलखंड में स्थापित परियोजना है. इसके कोयले का अधिकांश लिंकेज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से है. बीसीसीएल का कोयला अन्य कोल कंपनियों के सापेक्ष महंगा पड़ रहा था, जिसके कारण पारीछा परियोजना की उत्पादित बिजली महंगी पड़ रही थी. निगम प्रबंध द्वारा लंबे समय से लगातार केंद्र सरकार के कोयला एवं विद्युत मंत्रालय से किये गये अनुरोध के परिणामस्वरूप बीसीसीएल से प्राप्त होने वाला कोयला अब नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को स्थानांतरित कर दिया गया है. पारीछा को लगभग 23.31 लाख टन कोयला बीसीसीएल से प्राप्त हो रहा है.' पावर कारपोरेशन अध्यक्ष का कहना है कि 'इस स्थानांतरण के अनुसार कोयला आपूर्ति होने से निगम को लगभग 400 करोड़ रुपया प्रतिवर्ष उत्पादन लागत के व्यय में कमी आयेगी, जिससे प्रदेश को सस्ती बिजली प्राप्त हो सकेगी.'

यह भी पढ़ें : Lohia Park में गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर समेत पांच कर्मचारी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.