लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डीएम और एसएसपी का वेतन रोकने का आदेश उपभोक्ता फोरम अदालत ने दिया है. न्यायिक सदस्य उपभोक्ता फोरम राजर्षि शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही अधिकारियों पर कोर्ट के आदेश का पालन न करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई से पहले लखनऊ एसएसपी और डीएम को कई रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन इन रिमाइंडर पर भी जब कोई जवाब नहीं दिया गया. तब अदालत को कार्रवाई का निर्णय लेना पड़ा.
एसएसपी और डीएम का वेतन रोकने का आदेश...
- न्यायिक सदस्य उपभोक्ता अदालत राजर्षि शुक्ला ने बताया कि 2010 में कोर्ट में दाखिल एक मुकदमे को लेकर न्यायिक सदस्य ने फैसला सुनाया था.
- लखनऊ डीएम को आदेश के अनुपालन के लिए लिखा गया था, लेकिन कई रिमाइंडर के बाद भी डीएम ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कराया. जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई है.
- न्यायिक सदस्य राजर्षि शुक्ला ने डीएम का वेतन रोकने के लिए ट्रेजरी ऑपरेटर सहित मुख्य सचिव को भी कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए पत्र लिखा है.
- एक दूसरे मामले की सुनवाई करते हुए एक वाद पर फैसला किया गया, जिसके अनुपालन के लिए लखनऊ एसएसपी को निर्देशित किया गया था.
कोर्ट के आदेश का एसएसपी द्वारा अनुपालन न करने पर कोर्ट ने वेतन रोकने के लिए ट्रेजरी ऑफिसर और डीजीपी ओपी सिंह को आदेश का अनुपालन कराने के लिए पत्र भी लिखा है.