ETV Bharat / state

अधिकारियों की शिकायत पर काट दी उपभोक्ता की बिजली, कोर्ट ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट - wtv bharat up news

बिजली के खुले तार और बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर, वादी की बिजली काटने और कटी हुई अवधि का बढ़ा हुआ बिल भेजकर परेशान करने के आरोप लगे है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने चिनहट थाने से रिपोर्ट तलब की है.

etv bharat
बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर काट दी उपभोक्ता की बिजली
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:33 PM IST

लखनऊ: बिजली के खुले तार और बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर वादी की बिजली काटने और कटी हुई अवधि का बढ़ा हुआ बिल भेजकर परेशान करने के आरोप लगे है. इसको लेकर शिवपुरी पॉवर हाउस चिनहट के एसडीओ राहुल शर्मा, जेई सूरज वर्मा और अतुल समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार को सुनवायी हुई. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने चिनहट थाने से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.

कोर्ट में वादी जय प्रकाश यादव की ओर से वकील वीर श्रीवास्तव ने अर्जी देकर बताया कि वादी के घर के पास एक पेड़ और बिजली के लोहे खम्भे पर खुला केबल पड़ा है, जिससे करंट उतर आता है और जानवरों की मृत्यु हो जाती है. जिसके चलते वादी ने इसकी शिकायत की थी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वादी ने आरोपियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की. इस पर आरोपी नाराज हो गए और 28 अगस्त 2021 को वादी की बिजली काटकर मीटर अपने साथ ले गए और धमकी दी.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री मोहसिन रजा कोर्ट में हुए हाजिर, हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तारी वारंट हुआ निरस्त

सभी शिकायतें वापस लेने पर ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही. कहा गया जब वादी ने आरोपियों के इस कृत्य की शिकायत की तो उसी दिन 13 दिसम्बर 2021 को कनेक्शन जोड़ दिया गया, लेकिन बिजली कटी होने की अवधि का बिल 28 हजार 919 रुपये भेज दिया. बिल सही करने के लिए कहने पर आरोपियों ने अभद्रता की और शिकायत वापस लेने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बिजली के खुले तार और बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर वादी की बिजली काटने और कटी हुई अवधि का बढ़ा हुआ बिल भेजकर परेशान करने के आरोप लगे है. इसको लेकर शिवपुरी पॉवर हाउस चिनहट के एसडीओ राहुल शर्मा, जेई सूरज वर्मा और अतुल समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार को सुनवायी हुई. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने चिनहट थाने से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.

कोर्ट में वादी जय प्रकाश यादव की ओर से वकील वीर श्रीवास्तव ने अर्जी देकर बताया कि वादी के घर के पास एक पेड़ और बिजली के लोहे खम्भे पर खुला केबल पड़ा है, जिससे करंट उतर आता है और जानवरों की मृत्यु हो जाती है. जिसके चलते वादी ने इसकी शिकायत की थी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वादी ने आरोपियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की. इस पर आरोपी नाराज हो गए और 28 अगस्त 2021 को वादी की बिजली काटकर मीटर अपने साथ ले गए और धमकी दी.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री मोहसिन रजा कोर्ट में हुए हाजिर, हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तारी वारंट हुआ निरस्त

सभी शिकायतें वापस लेने पर ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही. कहा गया जब वादी ने आरोपियों के इस कृत्य की शिकायत की तो उसी दिन 13 दिसम्बर 2021 को कनेक्शन जोड़ दिया गया, लेकिन बिजली कटी होने की अवधि का बिल 28 हजार 919 रुपये भेज दिया. बिल सही करने के लिए कहने पर आरोपियों ने अभद्रता की और शिकायत वापस लेने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.