लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर देश का ऊर्जा मंत्रालय बिजली क्षेत्र के लिए जल्द ही एक बड़े राहत पैकज का एलान करने वाला है. इसी को देखते हुए उपभोक्ता परिषद ने पूरे देश के छोटे घरेलू उपभोक्ता व छोटे किसानों के लिए 5 हजार करोड़ के राहत पैकज की मांग की है. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की और उन्हें प्रस्ताव सौंपा.
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि बिजली क्षेत्र में केंद्र सरकार लगभग 70 हजार करोड़ का राहत पैकज लाने जा रही है उसमें से अगर केवल 5 हजार करोड़ घरेलू व किसानों के लिए दे दे तो पूरे देश में लगभग 5 करोड़ छोटे उपभोक्तओं को राहत मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि एक प्रस्ताव केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को भेजकर पूरे देश के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों के लिए 5 हजार करोड़ का राहत पैकज मांगा है जिसमें उतर प्रदेश के लिए एक हजार करोड़ शामिल है.
अगर सरकार उपभोक्ता परिषद का प्रस्ताव मान ले तो प्रदेश के लगभग एक करोड़ कन्जयूमर्स का तीन माह तक का बिजली बिल माफ हो जाएगा. अवधेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ता परिषद का लोकमहत्व जनहित प्रस्ताव उपभोक्ताओं के हित में है, उस पर विचार करेंगे.