लखनऊ: रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 2 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजकर 30 मिनट के बीच होगा. कोरोना के कारण देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी अपना संदेश भी देंगे.
3 जून को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी रामजन्मभूमि परिसर की पवित्र मिट्टी लेकर गए थे. उन्होंने वह मिट्टी प्रधानमंत्री तक पहुंचा दी है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी एक जुलाई को निर्धारित मुहूर्त में परिसर की मिट्टी का पूजन करेंगे और अपने प्रतिनिधि व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र के हाथों अयोध्या भेजेंगे. भूमि पूजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी और अन्य संत-महंत शामिल होंगे. बताया गया कि श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.
भूमि पूजन के साथ ही नींव की खुदाई शुरू होगी
पीएम मोदी द्वारा पूजन के उपरांत भेजी गई मिट्टी के अयोध्या पहुंचने के बाद 2 जुलाई को भूमि पूजन के साथ ही रामजन्म भूमि में मंदिर की नींव की खुदाई शुरू कर दी जाएगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहेंगे. मंदिर निर्माण कार्य एलएनटी कंपनी को सौंपा गया है.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व अयोध्या के प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया है. वेबसाइट https://srjbtkshetra.org में बैंकों के विवरण के साथ अन्य जानकारी दी गई है. इस वेबसाइट में युवा पीढ़ी के लिए एक लिंक भी साझा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की संपूर्ण जानकारी मिलेगी. वेबसाइट में अयोध्या आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए अयोध्या के प्रमुख स्थानों के अतिरिक्त आसपास तीर्थ स्थलों का विवरण भी शामिल किया जाएगा.