ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय बोले- यूपी में कर्मचारियों का हक वापस देंगे, पुरानी पेंशन बहाल करेंगे - Congress Politics in UP

सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दलित सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पुरानी पेंशन बहाली समेत गारंटी वाली सभी योजनाओं को पूरी करने की बात कही है. अजय राय ने कहा है कि भाजपा प्रदेश के साथ देश में नफरत की आग फैला रही है. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस इसके लिए संघर्ष कर रही है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:05 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम को कांग्रेस लागू करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को पार्टी की ओर से बहाल किया गया है. इस तरह उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस उनका हक वापस देगी. उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जो गारंटी वहां के राज्य की जनता को दी गई है. वही गारंटी उत्तर प्रदेश की जनता को भी कांग्रेस देगी. भले ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी 3 वर्ष से अधिक का समय है लेकिन कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली की बात पर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.


कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.


दलितों को निशान बना रही भाजपा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दलित गौरव संवाद में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में निशाना बनाकर दलितों को मारा जा रहा है, भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है, दलितों पर अत्याचार करने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको संरक्षण दे रहे हैं. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जहां पर दलितों के साथ अत्याचार ना हो रहे हो. उन्होंने भाजपा को याद दिलाया कि किस तरह से हाथरस, लखीमपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच सहित तमाम जनपदों में दलितों पर जो अत्याचार हुआ, दलितों की हत्याएं हुईं उसमें सरकार अपराधियों के साथ खड़ी थी.

कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.

भाजपा और आरएसएस दलित विरोधी : अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई जिला नहीं है जहां भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित हों. डर का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. यह संवाद दलितों के सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों की लड़ाई है. इसे हम आगे भी जारी रखेंगे. भाजपा और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता को उत्तर प्रदेश में सफल नहीं होने देंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुफ्त बिजली, सस्ता गैस सिलेंडर, बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी नौकरियां महंगाई कम करने सहित दूसरी ज़रूरी गारंटीयों को हर हाल में लागू करेगी. देश के दूसरे प्रदेशों में जिस तरह से कांग्रेस की इन गारंटीयों को वहां की जनता समर्थन दे रही है. उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भी कांग्रेस की इन्हीं गारंटी पर भरोसा कर सत्ता जरूरी सौंपेगी.





यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की संभावनाएं कितनी प्रबल ? सुनिए प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार का जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कितनी तैयार है कांग्रेस पार्टी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम को कांग्रेस लागू करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन की व्यवस्था को पार्टी की ओर से बहाल किया गया है. इस तरह उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को कांग्रेस उनका हक वापस देगी. उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जो गारंटी वहां के राज्य की जनता को दी गई है. वही गारंटी उत्तर प्रदेश की जनता को भी कांग्रेस देगी. भले ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी 3 वर्ष से अधिक का समय है लेकिन कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली की बात पर अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.


कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.


दलितों को निशान बना रही भाजपा : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दलित गौरव संवाद में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में निशाना बनाकर दलितों को मारा जा रहा है, भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है, दलितों पर अत्याचार करने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको संरक्षण दे रहे हैं. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जहां पर दलितों के साथ अत्याचार ना हो रहे हो. उन्होंने भाजपा को याद दिलाया कि किस तरह से हाथरस, लखीमपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच सहित तमाम जनपदों में दलितों पर जो अत्याचार हुआ, दलितों की हत्याएं हुईं उसमें सरकार अपराधियों के साथ खड़ी थी.

कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.
कांग्रेस के दलित गौरव संवाद में पहुंचे लोग.

भाजपा और आरएसएस दलित विरोधी : अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कोई जिला नहीं है जहां भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित हों. डर का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. यह संवाद दलितों के सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों की लड़ाई है. इसे हम आगे भी जारी रखेंगे. भाजपा और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता को उत्तर प्रदेश में सफल नहीं होने देंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुफ्त बिजली, सस्ता गैस सिलेंडर, बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी नौकरियां महंगाई कम करने सहित दूसरी ज़रूरी गारंटीयों को हर हाल में लागू करेगी. देश के दूसरे प्रदेशों में जिस तरह से कांग्रेस की इन गारंटीयों को वहां की जनता समर्थन दे रही है. उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भी कांग्रेस की इन्हीं गारंटी पर भरोसा कर सत्ता जरूरी सौंपेगी.





यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस की संभावनाएं कितनी प्रबल ? सुनिए प्रियंका के राजनीतिक सलाहकार का जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कितनी तैयार है कांग्रेस पार्टी

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.