लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने के कांग्रेस पार्टी के मास्टर स्ट्रोक के बाद महिलाओं का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान के तहत प्रियंका गांधी लगातार महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं.
इसी क्रम में अब आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी लखनऊ में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मार्च का आयोजन कर रही है. इस आयोजन में प्रदेश भर से महिलाएं लखनऊ में एकत्र होंगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress state president Ajay Kumar Lallu) की तरफ से सभी जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों से अपने जिले से 300 महिलाओं को पिंक परिधान पहनकर इस मार्च में शामिल होने को कहा गया है. पार्टी की तरफ से भेजे गए सर्कुलर में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी जिला, अध्यक्ष शहर अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जनपदों के सभी विधानसभा प्रत्याशियों, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के साथ फ्रंटल संगठनों और विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, ब्लॉक और वार्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस आयोजन के विषय में उन्हें जानकारी दें.
चार मार्च तक 300 महिलाओं की सूची एकत्र कर उसे संलग्न फॉर्मेट में तैयार करके उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराएं. इस मार्च में पहुंचने वाली महिलाएं अपना पंजीकरण http/ladkihoonladsktihoon.com वेबसाइट पर जाकर भी करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:अनूपशहर सीट के 2 प्रत्याशियों ने मतगणना मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान के तहत बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा महिलाएं लखनऊ में विभिन्न जिलों से आएंगी. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40 फीसद टिकट दिए हैं. तब विपक्षी दल कह रहे थे कि महिलाओं से कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीति कर रही है लेकिन अब सात मार्च को चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद भी हम आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक लाख महिलाओं को इकट्ठा कर बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं. हम कोई राजनीति नहीं करते हैं. हम महिलाओं का हित चाहते हैं. प्रियंका गांधी महिलाओं के साथ खड़ी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप