लखनऊ: शहर में महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए संघर्ष का नारा देते हुए कांग्रेस ने 'मैं साहस हूं' कार्यक्रम का ऐलान किया है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोधरा दंगा : गुजरात विधान सभा में रखी गई नानावती आयोग की रिपोर्ट, मोदी को क्लीन चिट
13 दिसंबर को दिल्ली में जंतर मंतर से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस के महिला संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कार्यक्रम को 'मैं साहस हूं' नाम दिया है. महिला कार्यकर्ता जंतर मंतर से कैंडल मार्च निकालेंगे. इसी तरह यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्नाव, शाहजहांपुर और मैनपुरी में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई है. उससे भाजपा सरकार बेनकाब हुई है. महिलाओं को इंसाफ देने के लिए सरकार को मजबूर करने में प्रियंका गांधी की भूमिका सबसे ज्यादा है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के बताए रास्ते पर चलकर महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.