ETV Bharat / state

प्रियंका ने निभाया राजस्थान के कम्प्यूटर अनुदेशकों से किया वादा: धीरज गुर्जर

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राजस्थान के कम्प्यूटर अनुदेशकों से किया वादा निभाया है.

धीरज गुर्जर
धीरज गुर्जर
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 11:11 PM IST

लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया कि लखनऊ दौरे के समय राजस्थान के संविदा कम्प्यूटर अनुदेशकों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिला था. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मिलकर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को समाधान का आश्वाशन देकर शीघ्र ही समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने राजस्थान सरकार से बात की, जिसके चार दिनों में राजस्थान सरकार ने 10 हजार कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती के लिए मंत्री परिषद से प्रस्ताव पारित कर दिया.

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के कम्प्यूटर अनुदेशकों से जो वादा प्रियंका गांधी ने अपने लखनऊ दौरे के समय किया था, उसको उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है, जिसके प्रति संविदा अनुदेशकों ने आभार व्यक्त किया है. कहा कि कांग्रेस अपने वादे और संकल्पों पर हमेशा खरी उतरती है. वह जनता के साथ वादाखिलाफी को लोकतंत्र के लिये खतरनाक मानती हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अब 10 हजार नियमित कम्प्यूटर अनुदेशकों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान कर बजट आवंटित कर दिया है.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मौन प्रदर्शन कर आपत्ति दर्ज कराई. जीपीओ के बाहर शनिवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. धरने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि अखबार व चैनलों द्वारा सरकार के पक्ष में खबरें न प्रदर्शित करने के कारण मीडिया समूहों पर हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना काल की त्रासदी सहित जनता के विभिन्न मुद्दों पर मीडिया समूह खबरों का लगातार संपादन कर रहे थे. इसे सरकार अपने विरोध में मानते हुए इन समूहों को जानबूझकर अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया समूह आधारभूत स्तंभ होते हैं, जो जनता के दु:ख दर्द एवं पीड़ा को आवाज देते हैं. किसी भी सरकार को इसे अपने खिलाफ न मानते हुए मीडिया की खबरों को सकारात्मक भाव से ग्रहण करते हुए जनता को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मीडिया की खबरों को नकारात्मक भाव से लेते हुए छापेमारी करा रही है.

वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन में छोड़ा. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह, विकास श्रीवास्तव, अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, आस्था तिवारी समेत तमाम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, जयपुर दौरे पर केसी वेणुगोपाल

लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया कि लखनऊ दौरे के समय राजस्थान के संविदा कम्प्यूटर अनुदेशकों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिला था. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मिलकर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को समाधान का आश्वाशन देकर शीघ्र ही समाधान का प्रयास करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने राजस्थान सरकार से बात की, जिसके चार दिनों में राजस्थान सरकार ने 10 हजार कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती के लिए मंत्री परिषद से प्रस्ताव पारित कर दिया.

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान के कम्प्यूटर अनुदेशकों से जो वादा प्रियंका गांधी ने अपने लखनऊ दौरे के समय किया था, उसको उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है, जिसके प्रति संविदा अनुदेशकों ने आभार व्यक्त किया है. कहा कि कांग्रेस अपने वादे और संकल्पों पर हमेशा खरी उतरती है. वह जनता के साथ वादाखिलाफी को लोकतंत्र के लिये खतरनाक मानती हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में अब 10 हजार नियमित कम्प्यूटर अनुदेशकों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान कर बजट आवंटित कर दिया है.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार की कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मौन प्रदर्शन कर आपत्ति दर्ज कराई. जीपीओ के बाहर शनिवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. धरने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि अखबार व चैनलों द्वारा सरकार के पक्ष में खबरें न प्रदर्शित करने के कारण मीडिया समूहों पर हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना काल की त्रासदी सहित जनता के विभिन्न मुद्दों पर मीडिया समूह खबरों का लगातार संपादन कर रहे थे. इसे सरकार अपने विरोध में मानते हुए इन समूहों को जानबूझकर अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया समूह आधारभूत स्तंभ होते हैं, जो जनता के दु:ख दर्द एवं पीड़ा को आवाज देते हैं. किसी भी सरकार को इसे अपने खिलाफ न मानते हुए मीडिया की खबरों को सकारात्मक भाव से ग्रहण करते हुए जनता को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मीडिया की खबरों को नकारात्मक भाव से लेते हुए छापेमारी करा रही है.

वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन में छोड़ा. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह, विकास श्रीवास्तव, अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा, आस्था तिवारी समेत तमाम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, जयपुर दौरे पर केसी वेणुगोपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.