लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सहमति से सोशल मीडिया विभाग के जिला और महानगर अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी है. 52 जिलों में जिला अध्यक्षों की तैनाती के साथ 5 महानगर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
ये हैं सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष
मेरठ के जिलाध्यक्ष मुखबिर चौधरी, अलीगढ़ के शिवम सेनानी, मथुरा के अंशु गौतम, मैनपुरी के विकास मिश्रा, मऊ के अकरम प्रीमियर, जालौन के संतोष चौहान, गाजीपुर के अभिषेक कश्यप, वाराणसी के भावेश सिंह, गाजियाबाद की पूजा चड्ढा, शाहजहांपुर के पवन दुबे, बदायूं के आकाश पाठक, मुरादाबाद की ट्विंकल राव, अंबेडकर नगर के संजय तिवारी, अयोध्या के आशुतोष शांडिल्य, गोंडा के उत्तम मिश्रा, बलरामपुर के सुरेंद्र यादव, बहराइच के मोहम्मद नियाज, श्रावस्ती के पंकज पाठक, संतकबीरनगर के अब्दुल वहाब, अमेठी के प्रशांत दुबे, सुलतानपुर के धनंजय शुक्ला, सीतापुर के प्रतीक पाठक, उन्नाव के योगेंद्र प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है.
महाराजगंज के जिलाध्यक्ष शेषमणि गुप्ता, लखीमपुर के कमर आलम, गोरखपुर के कार्तिक मिश्रा, कुशीनगर के देवेश शुक्ला, कानपुर नगर ग्रामीण के संजय श्रीवास्तव, बस्ती के सत्येंद्र मिश्रा, हरदोई के दीप नारायण चौधरी, इटावा के रफत अली खान, कन्नौज के रोहित तोमर, आगरा के प्रशांत शर्मा, फिरोजाबाद के नईम अंसारी, हाथरस के शैलेंद्र उपाध्याय, एटा के राहुल राणा, बलिया के अभिजीत सिंह, प्रयागराज यमुना पार के प्रवीण कुमार, प्रयागराज गंगा पार के मोहम्मद आसिफ, कौशांबी इजहार के अब्बास, प्रतापगढ़ के अविनाश शुक्ला, फतेहपुर के अनूप मिश्रा, चंदौली के असरार अहमद, भदोही के विमलेश पाल, जौनपुर के दिनेश तिवारी, पीलीभीत के विकास सागर, अमरोहा के राहुल वर्मा, सहारनपुर के आमिल खान, गौतम बुद्ध नगर के नवीन नागर, रामपुर के समद खान, शामली के फरमान सिद्दीकी, मुजफ्फरनगर के इमरान अंसारी और बुलंदशहर का जिलाध्यक्ष मुकेश पंडित को बनाया गया है.
ये हैं महानगर अध्यक्ष
कानपुर दक्षिण प्रवीण द्विवेदी, कानपुर उत्तर जफर समी, मेरठ अरुण दीक्षित, वाराणसी महमदुल्लाह अंसारी और प्रयागराज का महानगर अध्यक्ष हिमांशु केसरवानी को बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं- कोविड संकट के बीच लोगों के लिए आशा की किरण बने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास