लखनऊ: प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के मंत्री के इशारे पर ही प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में पिछड़ी जाति के परिवारों पर अत्याचार किया गया है. इस मामले में अगर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की तो राज्यपाल से मिलकर शिकायत की जाएगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ितों ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में ही दबंगों ने अत्याचार किया और पुलिस चुपचाप देखती रही. उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी शह पर ही दबंगों ने पिछड़ी जाति के दर्जनों परिवारों को उजाड़ दिया है. गांव के लगभग 150 लोग पलायन कर चुके हैं. कांग्रेस के महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान ने बताया कि मंत्री का पूरे मामले में दखल होने की जानकारी मिली है.
इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की जाएगी. कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इससे यह स्पष्ट है कि सरकार आपराधिक घटनाओं पर काबू करने में असफल साबित हो रही है.