ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ कांड मंत्री के इशारे पर, एक्शन लें सीएम योगी - कांग्रेस - कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी

एक बार फिर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में पिछड़ी जाति के परिवारों पर अत्याचार सरकार के मंत्री की शह पर हुआ है.

congress leader
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ: प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के मंत्री के इशारे पर ही प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में पिछड़ी जाति के परिवारों पर अत्याचार किया गया है. इस मामले में अगर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की तो राज्यपाल से मिलकर शिकायत की जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान, महासचिव मनोज यादव और पट्टी के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परषठ गांव में जाकर पीड़ितों का हाल जाना है.

प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ितों ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में ही दबंगों ने अत्याचार किया और पुलिस चुपचाप देखती रही. उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी शह पर ही दबंगों ने पिछड़ी जाति के दर्जनों परिवारों को उजाड़ दिया है. गांव के लगभग 150 लोग पलायन कर चुके हैं. कांग्रेस के महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान ने बताया कि मंत्री का पूरे मामले में दखल होने की जानकारी मिली है.

इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की जाएगी. कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इससे यह स्पष्ट है कि सरकार आपराधिक घटनाओं पर काबू करने में असफल साबित हो रही है.

लखनऊ: प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के मंत्री के इशारे पर ही प्रतापगढ़ के पट्टी थाने में पिछड़ी जाति के परिवारों पर अत्याचार किया गया है. इस मामले में अगर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई नहीं की तो राज्यपाल से मिलकर शिकायत की जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान, महासचिव मनोज यादव और पट्टी के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परषठ गांव में जाकर पीड़ितों का हाल जाना है.

प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ितों ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में ही दबंगों ने अत्याचार किया और पुलिस चुपचाप देखती रही. उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. उनकी शह पर ही दबंगों ने पिछड़ी जाति के दर्जनों परिवारों को उजाड़ दिया है. गांव के लगभग 150 लोग पलायन कर चुके हैं. कांग्रेस के महासचिव और पूर्व सांसद राकेश सचान ने बताया कि मंत्री का पूरे मामले में दखल होने की जानकारी मिली है.

इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की जाएगी. कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इससे यह स्पष्ट है कि सरकार आपराधिक घटनाओं पर काबू करने में असफल साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.