लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के हवाले पार्टी प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने बताया कि सरकारी कार्य करते हुए ड्यूटी पर कर्मचारियों ने अपनी जान दे दी है फिर भी सरकार राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते पर कुण्डली मारकर बैठी है. जिन कर्मचारियों ने सरकारी ड्यूटी करते हुए अपने प्राण त्याग दिए उनके परिवार को अबतक मुआवजा न मिलने पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया.
पढ़ें- फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य की भाजपा सरकार से ये मांग की है कि जो राज्य सरकार के कर्मचारी कोरोना के समय चुनावी ड्यूटी करते समय अपनी जान गवां बैठे हैं उनके आश्रितों को सहायता राशि और सरकारी कर्मचारियों को उनके डीए का हक तत्काल एरियर के साथ भुगतान करे. अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो माह से लगातार देश का जीएसटी एक लाख करोड़ से अधिक वसूला जा रहा है. पेट्रोल व डीजल पर वसूले जाने वाले बेतहासा करों के चलते प्रदेश के सरकारी कोषागार के खाली होने का भी रोना सरकार नहीं रो सकती है.