ETV Bharat / state

मोदी-योगी कितने प्रभावशाली हैं प्रवासी श्रमिकों से पूछें: कांग्रेस

author img

By

Published : May 26, 2020, 8:23 PM IST

निजी पत्रिका के सर्वे को फर्जी करारा देते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला किया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों से पूछा जाना चाहिए कि पीएम मोदी और सीएम योगी कितने प्रभावशाली हैं.

Congress state vice president Manoj Yadav
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार किए जाने पर कांग्रेस ने करारा व्यंग्य किया है. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कभी आम लोगों में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घटती है तो इस तरह के फर्जी सर्वे कराए जाते हैं. उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों से पूछा जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने प्रभावशाली हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने निजी पत्रिका के सर्वे को फर्जी करार दिया. उन्होंने कहा कि जब कभी देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों में नाराजगी बढ़ी है तो इस तरह के सर्वे प्रकाशित कराए गए हैं, जिससे भ्रम बनाए रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सर्वे करने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभावशाली होने का आशय नकारात्मक बातों से लगाया है.

उन्होंने कहा कि दोनों नेता कितने प्रभावशाली हैं, यह तो प्रवासी श्रमिकों से पूछा जाना चाहिए, जो अपने घर जाने के लिए इन दोनों में से किसी को भी याद नहीं कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बजाय प्रवासी श्रमिकों को फिल्म इंडस्ट्री के एक कलाकार पर ज्यादा भरोसा है. वह उसे ज्यादा प्रभावशाली मान रहे हैं और उसी से अपनी परेशानी बता रहे हैं.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार किए जाने पर कांग्रेस ने करारा व्यंग्य किया है. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब कभी आम लोगों में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घटती है तो इस तरह के फर्जी सर्वे कराए जाते हैं. उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों से पूछा जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने प्रभावशाली हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने निजी पत्रिका के सर्वे को फर्जी करार दिया. उन्होंने कहा कि जब कभी देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आम लोगों में नाराजगी बढ़ी है तो इस तरह के सर्वे प्रकाशित कराए गए हैं, जिससे भ्रम बनाए रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सर्वे करने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभावशाली होने का आशय नकारात्मक बातों से लगाया है.

उन्होंने कहा कि दोनों नेता कितने प्रभावशाली हैं, यह तो प्रवासी श्रमिकों से पूछा जाना चाहिए, जो अपने घर जाने के लिए इन दोनों में से किसी को भी याद नहीं कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बजाय प्रवासी श्रमिकों को फिल्म इंडस्ट्री के एक कलाकार पर ज्यादा भरोसा है. वह उसे ज्यादा प्रभावशाली मान रहे हैं और उसी से अपनी परेशानी बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.