लखनऊ : घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. घोसी विधानसभा सीट पर 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव जीता था. पर बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. अब इस सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है.
इस सीट पर समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है. इस चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव पार्टी इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में है. वर्ष 2022 में ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के खेमे में थी. ऐसे में इस बात घोसी का उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
पिछली बार कांग्रेस को मिले थे 2012 वोट
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन सिंह चौहान को टिकट दिया था. उन्हें इस सीट पर 42% से अधिक वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 33% से अधिक वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रियंका को केवल 2012 वोट ही मिले थे. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन की मजबूती भी जांचने के लिए एक बेहतर मौके के तौर पर देख रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर इस उप चुनाव में सपा के प्रत्याशी को जीत मिलती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : UPSSSC परीक्षा से एसटीएफ ने 6 सॉल्वर दबोचे, पांच लाख में पास कराने का लेते थे ठेका