ETV Bharat / state

घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को दिया समर्थन - Dara Singh Chauhan

घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान फिर चुनाव मैदान में हैं. मुकाबले में सपा से सुधाकर सिंह सामने हैं. कांग्रेस ने सपा को समर्थन का ऐलान किया है. वहीं भाजपा के साथ सपा से नाता तोड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी समेत कई दल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 11:17 AM IST

लखनऊ : घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. घोसी विधानसभा सीट पर 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव जीता था. पर बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. अब इस सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है.

घोसी उपचुनाव.
घोसी उपचुनाव.

इस सीट पर समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है. इस चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव पार्टी इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में है. वर्ष 2022 में ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के खेमे में थी. ऐसे में इस बात घोसी का उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

घोसी उपचुनाव.
घोसी उपचुनाव.


पिछली बार कांग्रेस को मिले थे 2012 वोट


वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन सिंह चौहान को टिकट दिया था. उन्हें इस सीट पर 42% से अधिक वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 33% से अधिक वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रियंका को केवल 2012 वोट ही मिले थे. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन की मजबूती भी जांचने के लिए एक बेहतर मौके के तौर पर देख रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर इस उप चुनाव में सपा के प्रत्याशी को जीत मिलती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : UPSSSC परीक्षा से एसटीएफ ने 6 सॉल्वर दबोचे, पांच लाख में पास कराने का लेते थे ठेका

लखनऊ : घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. घोसी विधानसभा सीट पर 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव जीता था. पर बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. अब इस सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है.

घोसी उपचुनाव.
घोसी उपचुनाव.

इस सीट पर समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है. इस चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव पार्टी इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में है. वर्ष 2022 में ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के खेमे में थी. ऐसे में इस बात घोसी का उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

घोसी उपचुनाव.
घोसी उपचुनाव.


पिछली बार कांग्रेस को मिले थे 2012 वोट


वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन सिंह चौहान को टिकट दिया था. उन्हें इस सीट पर 42% से अधिक वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 33% से अधिक वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रियंका को केवल 2012 वोट ही मिले थे. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन की मजबूती भी जांचने के लिए एक बेहतर मौके के तौर पर देख रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर इस उप चुनाव में सपा के प्रत्याशी को जीत मिलती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : UPSSSC परीक्षा से एसटीएफ ने 6 सॉल्वर दबोचे, पांच लाख में पास कराने का लेते थे ठेका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.