लखनऊः महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनना तय होने के बाद लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का माहौल भी बदला हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात को लेकर खासे उत्साहित हैं कि भारतीय जनता पार्टी की देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार बनने का सिलसिला थमता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को रोका और अब महाराष्ट्र जैसे बड़े सूबे में भी वह भाजपा की राह का कंकड़ साबित हुई है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडे ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार ने राज्यपाल जैसी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग किया है. उसने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा का लोकतंत्र प्रेम केवल दिखावटी है. लोकतंत्र की हत्या करने में उसे कोई गुरेज नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का एकमात्र मकसद किसी न किसी तरह सत्ता पर काबिज होना है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जानते थे कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार चलाने के लिए सदस्यों का बहुमत हासिल नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने केंद्र सरकार के इशारे पर देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने का अलोकतांत्रिक कार्य किया. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.