लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जमानत दे दी थी. जमानत के आदेश के बाद अब उनकी जेल से रिहाई भी हो जाएगी. बुधवार को सेशन कोर्ट ने उनके जमानत बांड को मंजूरी दे दी है. इसके बाद शाम 5 बजे तक उनके जेल से बाहर आने की संभावना है.
अजय कुमार लल्लू के स्वागत समारोह की तैयारियों पर विराम
भारत-चीन सीमा पर लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जेल से रिहाई के बाद उनके भव्य स्वागत की तैयारियों पर विराम लगा दिया है. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत स्वीकार की थी. इससे संबंधित कागजात बुधवार को लखनऊ सेशन कोर्ट में पेश किए गए. बुधवार दोपहर बाद जमानत बांड जमा करने की प्रक्रिया पूरी हुई.
आज शाम अजय कुमार लल्लू आएंगें जेल से बाहर
शाम 5 बजे अजय कुमार लल्लू के जेल से बाहर आने की संभावना है. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी जिला जेल के बाहर मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जिला जेल से निकलकर सीधे राजधानी लखनऊ में अटल चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास पहुंचेंगे. यहां वह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें. इसके साथ ही वह शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भी अपनी भावनाएं प्रकट करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को बता दिया गया है कि देश के शहीदों के सम्मान में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को समारोह पूर्वक नहीं किया जा रहा है.
पिछले महीने की 20 तारीख से जेल में थे बंद
अजय कुमार लल्लू 20 मई से जेल में बंद थे. उनके बाहर आने के बाद कांग्रेस एक बार फिर अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज करेगी. सूत्रों के मुताबिक वह बृहस्पतिवार से ही प्रवासी श्रमिकों और लॉकडाउन से पीड़ित लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के सेवा सत्याग्रह कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे.