लखनऊ: ऊर्जा विभाग में भविष्य निधि घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्री का शर्मा पर सीधा हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त करने के साथ ही उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग उठाई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भविष्य निधि घोटाला मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के बगैर नहीं किया गया है. सरकार की कार्यशैली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब तमाम छोटे-बड़े निर्णय सरकार की कैबिनेट में लिए जाते हैं तो यह कैसे संभव है कि लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपये एक निजी कंपनी को देने का फैसला दो छोटे अधिकारी कर लेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के भविष्य निधि का घोटाला करने वाली डीएचएफएल कंपनी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये का चंदा दिया था.
ये भी पढ़ें:-बेटे नहीं...बेटी के लिए 5 साल से छठ पर्व मना रहीं यह महिला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास डीएचएफएल कंपनी के अधिकारियों का आना-जाना निरंतर बना रहा. ऐसे में इन सब की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के घर कार्यालय पर रखे विजिटर रजिस्टर की भी जांच की जाए. यह देखा जाए कि उनसे मिलने वाले डीएचएफएल के कौन-कौन से अधिकारी थे.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अगर जरा सा भी नैतिकता है तो सबसे पहले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बर्खास्त कर यह साबित करें कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.