लखनऊः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को पूरी तरह से विफल करार देते हुए कहा कि नाकामियों को छिपाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण का शिगूफा छोड़ा जा रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर एक सार्थक बहस होनी चाहिए. इसको लेकर प्रभावी कदम कांग्रेस भी चाहती है. लेकिन ये एक राज्य का विषय न होकर राष्ट्रीय विषय है.
असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि दरअसल, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार बुरी तरह से विफल हो चुकी है. इसलिए वो ऐसे शिगूफे छोड़ रही है. जब कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, खराब होती अर्थव्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सवाल करती है, तो योगी आदित्यनाथ इधर-उधर की बात शुरू करते हैं. वे कह रहे हैं कि अगले दो महीने में विधि आयोग राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. लेकिन क्या राज्य के विधि आयोग इसके लिए संवैधानिक रूप से अधिकृत हैं. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि दरअसल बीजेपी समझ चुकी है कि जनता बुरी तरह से नाराज है. इसलिए लोगों को मुख्य मुद्दों से गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी मुख्य मुद्दों को भटकाने नहीं देगी.
इसे भी पढ़ें- गैंग चार्ट बनाने में पुलिस की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, 31 दिसंबर तक नियमावली बनाने के निर्देश
जनता चाहती है जवाब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को 2017 में किए वादों का हिसाब-किताब देना पड़ेगा. साढ़े चार साल बाद भी अभी वे वादे ही बने हुए हैं. जनता जवाब चाहती है और जवाब देना ही पड़ेगा.