लखनऊ: हाथरस की घटना को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि हाथरस की घटना में उत्तर प्रदेश की बीजेपी आदित्यनाथ सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस की नियत और सोच की कलई खुल गई है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर की रात को भूला नहीं जा सकता. जब आधी रात को जिला प्रशासन बीजेपी सरकार के इशारे पर 19 वर्षीय पीड़िता के शव को बिना परिवार की सहमति के पेट्रोल और डीजल डालकर जला दिया.
सीबीआई की चार्जशीट से एक बार फिर जगी उम्मीद
प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि वह भयावह घटना थी. पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश और विश्व पटल पर भारत को झकझोर कर रख दिया. लगातार बीजेपी के नेता पंचायतें बुलाकर आरोपितों को बचाते रहे. सीबीआई की चार्जशीट से एक बार फिर से न्याय की आशा और उम्मीद जगी है.
'महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच उजागर'
प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि CBI चार्टशीट से उम्मीद जगी है कि आरोप सिद्ध होने के बाद उस पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दूसरी तरफ BJP नेताओं और बीजेपी सरकार की महिलाओं के प्रति सोच उजागर हुई है कि BJP सरकार सिर्फ अपराधियों, बलात्कारियों और आरोपियों को बचाने के लिए किस हद तक नीचे गिर सकती है.
इसे भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर टल सकता है प्रियंका का लखनऊ दौरा