लखनऊ: देशभर में कोरोना वायरस से बिगड़े हालात सुधारने के लिए कांग्रेस पार्टी भी अब आगे आई है. कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. 13 सदस्यीय इस टास्क फोर्स का चेयरमैन गुलाम नबी आजाद को बनाया गया है. उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंपी गई है. खास बात यह है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों की मदद पहुंचाने के लिए चर्चा में आए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को भी इस टीम में शामिल किया गया है. इससे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी में उनके कद बढ़ने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है.
यह है टास्क फोर्स टीम
गुलाम नबी आजाद: चेयरमैन
अंबिका सोनी
मुकुल वासनिक
पवन कुमार बंसल
प्रियंका गांधी वाड्रा
केसी वेणुगोपाल
जयराम रमेश
रणदीप सिंह सुरजेवाला
मनीष चारथ
डॉ.अजोय कुमार
पवन खेड़ा
गुरदीप सिंह सप्पल
बी.वी. श्रीनिवास
इसे भी पढ़ें-UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
यूपी के विभिन्न जिलों में मदद कर रहे हैं कांग्रेसी
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस टास्क फोर्स को साफ तौर पर निर्देशित किया है कि वे विभिन्न राज्यों में पूरी तरह जुटकर लोगों को मदद पहुंचाएं. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना पीड़ितों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं. लखनऊ में दोनों शहर अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव और दिलप्रीत सिंह पूरी टीम के साथ जगह-जगह सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करा रहे हैं.