लखनऊ : यूपी में हुई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश के नागरिकों और नेताओं का आभार जताया. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को इतना प्यार देने के लिए प्रदेश के सभी लोगों का बहुत धन्यवाद. यह बात कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Congress provincial president Nakul Dubey) ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि 'यात्रा में किसान, नौजवान, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, फीस वृद्धि से परेशान छात्र, गलत जीएसटी की एवं नोटबंदी की मार से अपना उद्योग धंधा बंद कर चुके व्यापारी, एनजीओ, फिल्मी कलाकार, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, समाज के अलग-अलग हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले शामिल हुए. उन सभी लोगों एवं क्षेत्रीय दलों और संगठनों का जिनका कांग्रेस पार्टी से सीधा वास्ता नहीं है, मगर कांग्रेस की विचारधारा के सात तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी के अडिग रहने और भारत में भाईचारे का संदेश देने वाली भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर इस यात्रा को अपना समर्थन ही नहीं दिया बल्कि यात्रा में शामिल भी हुए. ऐसे सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी ह्रदय से धन्यवाद करती है और आभार प्रकट करती है.'
नकुल दुबे ने सरकार से सवाल किया है कि सरकार बताए कि पिछले पांच सालों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले जो तीन इन्वेस्टर समिट हुए थे, उस पर जनता की गाढ़ी कमाई का कितना पैसा खर्च हुआ? जनता को बताया गया था कि उन तीन इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगभग 5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया, वह इन्वेस्टमेंट कहां लगा है? और उन 5 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट के बाद आज तक कितने नौजवानों को रोजगार मिला? बताया जा रहा है इस बार भी पांच लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने वाला है, कहीं पूर्व की तरह जुमला तो नहीं निकलेगा? जब नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा, इन्वेस्टमेंट से जनता को लाभ नहीं मिलेगा तो फिर इन्वेस्टर समिट सिर्फ चुनावी इवेंट ही साबित होगा और मंत्रियों के लिए विदेश भ्रमण का एक मौका बनकर रह जाएगा.
कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक, प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि 'सरकार पिछले पांच साल से लगातार पूंजी निवेश के दावे कर रही है. सरकार श्वेत पत्र जारी करके बताए कि उत्तर प्रदेश में कितना पूंजी निवेश हुआ है और जो हाल ही में मंत्रियों के देश व विदेश दौरे हुए, उसमें कितना खर्च हुआ? सरकार ने किस-किस मद में और कहां-कहां निवेश किया, यह प्रदेश की जनता के सामने लाए योगी सरकार.'
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा, पिछड़ों व दलितों के आरक्षण पर हमला कर कमजोर कर रही भाजपा