लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला में कांग्रेस की ओर से रोजगार को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. कई जिलों में रोजगार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर, तो कहीं पर पकौड़े तल कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताया. वहीं प्रदर्शन करते पर कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिग के धज्जियां उड़ाई और कोरोना प्रोटोकाॅल का भी पालन नहीं किया.
अलीगढ़ में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक
अलीगढ़ में प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती है. वहीं एसडीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बताया कि मना करने के बाद भी प्रदर्शकारी कलेक्ट्रेट जाने पर अड़े थे. इसलिए सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में लाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी से खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सोनभद्र और सिद्धार्थनगर में पकौड़े तल कर कांग्रेसियों ने जताया विरोध
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज में और सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ के मुख्य मार्ग पर रोजगार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा तल कर विरोध जताया. कांग्रेसियों ने कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन किसी को भी रोजगार नहीं दिया गया. अब तक देश में 15 करोड़ से लोग बेरोजगार हो चुके हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस दौरान एनएसयूआई से कई कार्यकर्ता मौजूद रहें
झांसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
झांसी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिले के चिनगांव कस्बे में देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध प्रदर्शन किया. :एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है. रोजगार नहीं मिलने के कारण छात्र आत्महत्या कर रहें हैं, जो बहुत ही चिंता का विषय है.
कौशांबी में भीख मांगकर बेरोजगारी के प्रति कांग्रेसियों ने जताया विरोध
वहीं कौशांबी जिले में कांग्रेसियों ने भीख मांगकर बेरोजगारी के प्रति अपना विरोध जताया. पार्टी कार्यालय से लेकर तहसील तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्रियां लेकर भी विरोध किया. वहीं युवा कांग्रेस नेता वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि अगर युवाओं को जल्द रोजगार नहीं मिला, तो कांग्रेस इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रतापगढ़ में काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों को किया विरोध
प्रतापगढ़ जिले में बेरोजागारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों का विरोध किया. साथ ही कटोरा लेकर भीख मांगकर भी विरोध जताया. अंबेडकर चौराहे पर रोजगार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जममकर नारेबाजी भी की. वहीं लालगंज चौराहे के सामने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए.
शाहजहांपुर में प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट जा रहें कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
शाहजहांपुर जिले में बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन. युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जा रहे थे, जिन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर युवाओं को सरकार रोजगार नहीं देगी, तो कांग्रेस इससे भी बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करेगी.
गोरखपुर में डिग्रियों की छाया प्रति जलाकर किया विरोध
गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ सेवायोजन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेवायोजन कार्यालय पर तालाबंदी का भी प्रयास किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर अपनी डिग्रियों की छाया प्रति जलाकर केंद्र व प्रदेश सरकार से रोजगार की मांग की. महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए या फिर सेवायोजन कार्यालय में ताला बंद कर दिया जाए.
अमेठी में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मनाया जुमला दिवस
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन जुमला दिवस से रूप में मनाया. कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बेरोगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रोजगार की मांग की. सौरभ मिश्र ने कहा पीएम मोदी या तो युवाओं को रोजगार दे या फिर कुर्सी छोड़ दें.
बुलंदशहर में डिग्रियों की छाया प्रति जलाकर किया विरोध
बुलंदशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्रियों की छाया प्रति जलाकर बेरोगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पौरूष शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारी की दर पिछले 6 सालों में इतनी बढ़ा दी है कि जो पिछले 46 सालों में नहीं थी. काग्रेसियों ने डीएवी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
अयोध्या में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
जिले में बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की अगुवाई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्रियों को सरयू नदीं में बहाने का प्रयास किया. शहर के रिकाबगंज चौराहे पर हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरातस में ले लिया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के युवा विरोध बताते हुए जमकर नारेबाजी भी की.