लखनऊः उन्नाव की हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर राजनीतिक दल लगातार हमलावर हो रहे हैं. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार से इस्तीफे की मांग की है. जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेसियों ने हाथों में चूड़ी लेकर सरकार को महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम बताया है.
जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस नेता वंदना सिंह का कहना है कि सरकार हमारी सुरक्षा नहीं कर पा रही है. महिलाओं के साथ लगातार यौन हिंसा के अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसी नाकाम सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता आस्था तिवारी का कहना है कि जब सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उसे चूड़ियां ही पहन लेनी चाहिए. योगी-मोदी सरकार जब महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: 11 महीनों में 90 रेप का जिम्मेदार कौन ?
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की किसी भी महिला नेता ने रेप पीड़िता की मृत्यु पर शोक संवेदना तक व्यक्त नहीं की है. चाहे वह केंद्रीय मंत्री सीतारमण हों या फिर मीनाक्षी लेखी. महिलाओं के प्रति यह सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. इसीलिए इस सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.