लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बावजूद देश में डीजल और पेट्रोल के दाम कम नहीं होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से बढ़े हुए दामों को कम करने और बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान को लेकर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.
बाराबंकी में कच्चे तेल के दामों में हुई कमी का लाभ जनता को न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यही नहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुई फसलों का किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा-कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं केजरीवाल
बरेली में जिला कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट पर डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ रिक्शा चलाकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद डीजल-पेट्रोल के दामों को कम करने की मांग की.
बस्ती में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने, बेरोजगारी, कोरोना संकट को लेकर अस्पतालों में व्यवस्था न किये जाने, किसानों के मुआवजे की मागों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा.
महाराजगंज में कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष अवनीश पाल ने कहा कि किसानों की 50% फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, ऐसे में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत राहत दी जाए. वही, बढ़ें हुए पेट्रोल और डीजल के मूल्य को कम किया जाए.