छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल. लखनऊ : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अन्य पिछड़ी जातियों के अपमान के मामले पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रमण सिंह पुणे चूहा, बिल्ली, कुत्ता और ना जाने क्या-क्या समझते हैं. क्योंकि मैं भी पिछड़ी जाति से आता हूं. भाजपा राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करने का आरोप लगा रही है, पर खुद भाजपा लगातार अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करती आ रही है. राहुल गांधी ने जिस नीरव मोदी व ललित मोदी का नाम लिया है. भाजपा बताए कि क्या वह पिछड़ी जाति से आते हैं.
बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद से हटे तो योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास को गंगा जल से धुलवाया था, क्योंकि अखिलेश यादव पिछड़ी जाति से आते हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा क्या तब अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान नहीं हुआ था. भूपेश बघेल ने भाजपा का आरोप लगाया कि वह लगातार अपने कामों से अन्य पिछड़ी जातियों में दलितों का लगातार अपमान कर रही है. केवल अडाणी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर कार्रवाई किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल. भूपेश बघेल मीडिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी के खिलाफ आवाज उठाई. राहुल गांधी ने तीन सवाल पूछे थे, पहला सवाल था गौतम अडाणी कितनी बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश यात्राओं पर गया. दूसरा चीनी सेल कंपनियों में कितना और किसका पैसा लगा है. तीसरा 20 हजार करोड़ रुपये अडाणी के पास कहां से आए. यह तीन सवाल उन्होंने संसद में पूछे थे. भाजपा ने राहुल गांधी के इन तीनों सवालों को संसदीय रिकॉर्ड से मिटा दिया और उन्हें 2019 के कर्नाटक में दिए उनके भाषण के मामले में जबरदस्ती अधिकतम सजा दिलवाकर उन्हें संसद से भी बाहर कर दिया. क्योंकि वह लगातार मोदी और अडाणी के रिश्तों के बारे में सवाल पूछ रहे थे. उनका जवाब पीएम ने नहीं दिया. अडानी के बारे में कोई जवाब नहीं दिया.
छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल. आरएसएस ने तानाशाह मुसोलिनी से तानाशाही सीखी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के बड़े नेता बीएस मुंजे एक बार इटली के तानाशाह मुसोलिनी से मिलने गए थे. जहां पर उन्होंने उनसे पूछा था कि वह अपने देश में तानाशाही को कैसे लागू किया था. आज भाजपा उसी शिक्षा को ग्रहण कर देश में तानाशाही लागू कर रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि आज जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं भाजपा सरकार देश की आजादी व लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को भुला दिया है. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. भूपेश बघेल ने कहा की राहुल को दो साल की सजा सुनाई गई, उसके तत्काल बाद ही उनकी सदस्यता ख़त्म कर दी गई. सवाल था अडानी पर, लेकिन जवाब कोई नहीं दे रहा है. दुनिया में बीजेपी तानाशाहों की लिस्ट में है. तानाशाह अपने विरोधियों के मुंह बंद कर देना चाहता है. आज देश में कुछ इस तरह की घटना हो रही हैं. जांच एजेंसियों का उपयोग विरोधियों का दमन करने के लिए हो रहा है.
यह भी पढ़ें : ढिलाई के मूड में नहीं पाॅवर काॅरपोरेशन, हड़ताली कर्मचारियों का कटेगा वेतन और रोकी जाएगी पेंशन