मेरठ : हास्य कलाकार सुनील पाल की किडनैपिंग के मामले में मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद मेरठ पुलिस ने मुख्य आरोपी लवी पाल ओर उसके साथियों पर 25-25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की बात कही है.
कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो साझा कर यूपी के मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस का धन्यवाद दिया है. हास्य कलाकार सुनील पाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस ने जो उनके लिए किया है और आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है उससे साफ है कि उत्तर प्रदेश कितना सेफ है. सुनील पाल ने कहा कि 2 अक्टूबर को उनको मेरठ के आसपास उनकी किडनैपिंग हुई थी. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपहरणकर्ताओं पर सख्त एक्शन लिया और उनके निर्देश ओर यूपी के मेरठ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा.
हास्य कलाकार ने कहा कि एक आरोपी को तो मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया. जिसके पैर में गोली लगी है. इस काम के लिए वे मेरठ पुलिस का धन्यवाद करते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस साजिश के सभी अपहरणकर्ताओं का जल्द खुलासा होगा. मेरठ पुलिस ने जो किया है वो प्रशंसा का हिस्सा है. इस कामियाबी के लिए वो योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद करते हैं.