लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress President Brijlal Khabri meeting) के अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी पदाधिकारियों को आगामी चुनाव की तैयारियों से लेकर संगठन कान्हा स्वरूप कैसा होगा, इस पर चर्चा की गई. बैठक में आए पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रांतीय अध्यक्षों की मुलाकात भी हुई.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लगातार अपराध और अपराधी उत्तर प्रदेश में तांडव कर रहे हैं. बलात्कार, लूट और हत्या की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. योगी सरकार की साख गिरी है. चाहे वह शिक्षा की बात हो या स्वास्थ्य की या फिर कानून व्यवस्था की, सरकार पर गंभीर आरोप लग रहें हैं. हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरें और लड़े. उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, पर योगी सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है. हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सरकार पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि जिलाध्यक्ष जिले की रीढ़ होता है. आज प्रदेश में हम 32 सालों से सरकार में नहीं है, उसके बावजूद हमारे हौंसले कहीं से कमजोर नहीं हुए. हम निरन्तर भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से लड़ रहे हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी से कोई राजनीतिक दल लड़ रहा है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जीएसटी की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने चंद उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ करने में लगी हुई है. हमारे सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' इन्हीं मुद्दों को उजागर कर रही है. जिससे भाजपा के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में नफरत और विघटन की राजनीति की जा रही है. लोगों को जाति और धर्म के नाम पर आपस में बांटा जा रहा है. समाज में नफरत की आग फैलाई जा रही है और उसकी आड़ में भारतीय जनता पार्टी अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है. उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ किया जा रहा है और देश के सरकारी उपक्रम जिनको पूर्व के प्रधानमंत्रियों ने बनाया है और जो नौजवानों को रोजगार देते आ रहे हैं, उन्हें मोदी जी कौड़ियों के दाम पर बेंचने का कार्य कर रहें हैं.
सिद्दीकी ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है पर उस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. हमें लोगों को गांव-गांव, घर-घर जाकर जनता से मिलना होगा और यह विश्वास दिलाना होगा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कि देश व प्रदेश की जनता का ख्याल रख सकती है और महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिला सकती है.
वहीं प्रांतीय अध्यक्ष एवं विधायक वीरन्द्र चौधरी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हमें संतोषजनक नतीजे नहीं प्राप्त हुए. हमें निराश नहीं होना है बल्कि दुगनी ताकत के साथ हमे और मेहनत करने की आवश्यकता है. आने वाला समय कांग्रेस का है, इसलिए हम सभी को अभी से ही अपने लक्ष्य की ओर ताकत से लग जाने की आवश्कता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बोले बृजलाल खाबरी, निकाय चुनाव से कांग्रेस तय करेगी 2024 की रणनीति