ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया घोषणा पत्र - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा, बीजेपी सरकार केवल जुमले वाली पार्टी बनकर रह गई है. ग्राम पंचायतों में अभी तक सड़के भी नहीं बनी. एक भी शहर स्मार्ट नहीं बना.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 9:50 PM IST

यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया घोषणा पत्र.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए थे. क्या आज प्रदेश में लखनऊ कानपुर जैसे शहर स्मार्ट बन गए हैं. आज प्रदेश के ग्राम पंचायतों में न तो सड़क है, न बिजली है, न पानी है और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा है. भाजपा के जुमलों से प्रदेश की जनता काफी परेशान है. इसलिए इस बार जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है.

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. कहा कि हमारे घोषणा पत्र में हमने हर उन बिंदु को रखा है, जिस पर सरकार ने काम नहीं किया और जनता परेशान रही है. सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा की थी कि 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे. लखनऊ को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा गया था, कानपुर को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह बीजेपी का एक जुमला था, सरकार यह नहीं कर पाई है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने बार-बार बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन वह सब केवल कोरे साबित बनकर ही रह गए. एक ही बरसात में जहां सड़कें बजबजा जाती हैं, हर कॉलोनी में कूड़े का अंबार दिखाई पड़ता है, छुट्टा जानवरों की अराजकता लोगों की जान के लिए आफत बनकर खड़ी है. अनियंत्रित पार्किंग और अनुचित प्रबंधन से शहर का माहौल बहुत सुविधाजनक दिखाई पड़ता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में जहां भी जीत कर आएगी, वहां पर इन सभी समस्याओं का समाधान करेगी.

उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन, परिवहन आदि की हरसंभव आवश्यकता को पूरा करेंगे. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से वचनबद्ध है. जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है. कांग्रेस ने तमाम बिंदुओं को लिया है जो जनता से जुड़े मुद्दे हैं. इस बार साफ सफाई का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य अंश

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सरके नालियां व गलियां होंगे.

- प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

- धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सुंदरीकरण करने के साथ ही सभी जगह पर पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन किया जाएगा.

- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इन पुस्तकालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर प्रकार के अखबार एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था होगी.

- छुट्टा जानवर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा.

- संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा.

- नालियों में जलभराव ना हो, सड़के साफ सुथरी रहे इसके लिए जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा.

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधीन आने वाले अस्पतालों, विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा.

- रेवाड़ी, ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध निशुल्क रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा.

- सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी एक ठोस व्यवस्था बनाया जाएगा.

- ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की फ्री उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी युवाओं को तरजीह, 50 फीसद टिकट युवाओं को दिए

यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी किया घोषणा पत्र.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए थे. क्या आज प्रदेश में लखनऊ कानपुर जैसे शहर स्मार्ट बन गए हैं. आज प्रदेश के ग्राम पंचायतों में न तो सड़क है, न बिजली है, न पानी है और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा है. भाजपा के जुमलों से प्रदेश की जनता काफी परेशान है. इसलिए इस बार जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है.

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. कहा कि हमारे घोषणा पत्र में हमने हर उन बिंदु को रखा है, जिस पर सरकार ने काम नहीं किया और जनता परेशान रही है. सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा की थी कि 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे. लखनऊ को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा गया था, कानपुर को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह बीजेपी का एक जुमला था, सरकार यह नहीं कर पाई है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने बार-बार बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन वह सब केवल कोरे साबित बनकर ही रह गए. एक ही बरसात में जहां सड़कें बजबजा जाती हैं, हर कॉलोनी में कूड़े का अंबार दिखाई पड़ता है, छुट्टा जानवरों की अराजकता लोगों की जान के लिए आफत बनकर खड़ी है. अनियंत्रित पार्किंग और अनुचित प्रबंधन से शहर का माहौल बहुत सुविधाजनक दिखाई पड़ता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में जहां भी जीत कर आएगी, वहां पर इन सभी समस्याओं का समाधान करेगी.

उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन, परिवहन आदि की हरसंभव आवश्यकता को पूरा करेंगे. इसके लिए पार्टी पूरी तरह से वचनबद्ध है. जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है. कांग्रेस ने तमाम बिंदुओं को लिया है जो जनता से जुड़े मुद्दे हैं. इस बार साफ सफाई का बीड़ा कांग्रेस ने उठाया है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य अंश

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सरके नालियां व गलियां होंगे.

- प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

- धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सुंदरीकरण करने के साथ ही सभी जगह पर पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन किया जाएगा.

- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इन पुस्तकालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर प्रकार के अखबार एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था होगी.

- छुट्टा जानवर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा.

- संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा.

- नालियों में जलभराव ना हो, सड़के साफ सुथरी रहे इसके लिए जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा.

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधीन आने वाले अस्पतालों, विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा.

- रेवाड़ी, ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध निशुल्क रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा.

- सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी एक ठोस व्यवस्था बनाया जाएगा.

- ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की फ्री उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी युवाओं को तरजीह, 50 फीसद टिकट युवाओं को दिए

Last Updated : Apr 26, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.