ETV Bharat / state

दांडी मार्च का दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का मील का पत्थर: कांग्रेस - Dandi March

लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ शुरू किए गए नमक सत्याग्रह (दांडी मार्च) के पुयं अवसर को याद किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने शपथ दिलाई.

कांग्रेसियों ने ली शपथ
कांग्रेसियों ने ली शपथ
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:35 PM IST

लखनऊ : ऐतिहासिक दांडी मार्च की याद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसियों ने शपथ ली कि वह हमेशा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शहीदों की परंपरा और विरासत के हमेशा ऋणी रहेंगे. शहीदों के त्याग, बलिदान और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही आज हम सभी आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. इस मौके पर यह भी कहा गया कि काले कानूनों के खिलाफ हमेशा मजबूती के साथ खड़े होकर संघर्ष करते रहेंगे.

कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस मुख्यालय
अंग्रेजों के कानून को तोड़ा था

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज के ऐतिहासिक दिन दांडी मार्च के माध्यम से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारत की आम जनता को अपने हाथों से नमक बनाने का आह्वान किया था. आज ही के दिन उन्होंने ब्रितानिया हुकूमत के काले कानून को खत्म कराने की दिशा में पहला कदम उठाया था, जो आगे चलकर भारतीय आजादी में मील का पत्थर साबित हुआ. दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ कांग्रेस पार्टी प्रेरणा दिवस के रूप में मना रही है. दांडी मार्च के दौरान गांधी जी ने अपने हाथों से नमक बनाकर अंग्रेजों के दमनात्मक और क्रूरतम कानून को तोड़ा था. उन्होंने यह बता दिया था कि भारतवासी अब अपने देश को स्वतंत्र कराकर ही रहेंगे.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने शपथ दिलाई कि हम भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के मूल्यों और परम्पराओं को अक्षुण्ण रखेंगे. इसकी आजादी और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए हमेशा सजग रहेंगे. उन्होंने कहा कि महापुरूषों के त्याग, बलिदान और संघर्षों की बदौलत यह महान आजादी हमें प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें- सुभाष मलिक बनायेंगे पीएम मोदी पर फिल्म, 29 मार्च से शुरू होगी शूटिंग


ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अशोक सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज तिवारी, संजय वीर लोधी, आशीष अवस्थी जावेद अहमद खान, आलोक रैकवार, सरदार रंजीत सिंह, विकास श्रीवास्तव, शाहनवाज खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

लखनऊ : ऐतिहासिक दांडी मार्च की याद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसियों ने शपथ ली कि वह हमेशा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शहीदों की परंपरा और विरासत के हमेशा ऋणी रहेंगे. शहीदों के त्याग, बलिदान और दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही आज हम सभी आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. इस मौके पर यह भी कहा गया कि काले कानूनों के खिलाफ हमेशा मजबूती के साथ खड़े होकर संघर्ष करते रहेंगे.

कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस मुख्यालय
अंग्रेजों के कानून को तोड़ा था

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज के ऐतिहासिक दिन दांडी मार्च के माध्यम से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारत की आम जनता को अपने हाथों से नमक बनाने का आह्वान किया था. आज ही के दिन उन्होंने ब्रितानिया हुकूमत के काले कानून को खत्म कराने की दिशा में पहला कदम उठाया था, जो आगे चलकर भारतीय आजादी में मील का पत्थर साबित हुआ. दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ कांग्रेस पार्टी प्रेरणा दिवस के रूप में मना रही है. दांडी मार्च के दौरान गांधी जी ने अपने हाथों से नमक बनाकर अंग्रेजों के दमनात्मक और क्रूरतम कानून को तोड़ा था. उन्होंने यह बता दिया था कि भारतवासी अब अपने देश को स्वतंत्र कराकर ही रहेंगे.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने शपथ दिलाई कि हम भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के मूल्यों और परम्पराओं को अक्षुण्ण रखेंगे. इसकी आजादी और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए हमेशा सजग रहेंगे. उन्होंने कहा कि महापुरूषों के त्याग, बलिदान और संघर्षों की बदौलत यह महान आजादी हमें प्राप्त हुई है.

इसे भी पढ़ें- सुभाष मलिक बनायेंगे पीएम मोदी पर फिल्म, 29 मार्च से शुरू होगी शूटिंग


ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, अशोक सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज तिवारी, संजय वीर लोधी, आशीष अवस्थी जावेद अहमद खान, आलोक रैकवार, सरदार रंजीत सिंह, विकास श्रीवास्तव, शाहनवाज खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.