लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका सेना का गठन किया है. प्रियंका सेना के सदस्य गली मोहल्लों में घर-घर जाकर दवाओं का छिड़काव करते हुए सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं.
प्रियंका गांधी के आदेश पर कोरोना अभियान जारी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर सहयोग करें, जो बीमार लोग हैं उनकी मदद करें. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताएं और लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की हर तरह से मदद करें.
प्रियंका सेना के सदस्य लोगों को कर रहे जागरूक
प्रियंका सेना के संयोजक शैलेंद्र तिवारी बताते हैं कि उनकी टीम के सदस्य राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में जाकर दवाओं का छिड़काव कर न केवल हर घर को सैनिटाइज करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम हो जाएगा.
राजधानी के मोहल्लों में सैनिटाइजेशन अभियान
राजधानी के अब तक करीब 12 से ज्यादा मोहल्लों में अभियान संचालित किया जा चुका है. साथ ही सोशल मीडिया पर जानकारी देकर लोगों से अपील की गई है कि जिन इलाकों में सैनिटाइजेशन नहीं हो पाया है, वहां प्रियंका सेना को सैनिटाइजेशन के लिए बुलाया जा सकता है. प्रियंका सेना कोरोना वायरस की लड़ाई में कोरोना योद्धा बनकर जहां जैसी जरूरत है, वह आवाम के साथ खड़ी है. यह सेना सभी साथियों से अपील करती है कि यह वक्त आत्मशक्ति के साथ आत्मविश्वास से लबरेज रहने का है.