लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अंबेडकर नगर जिले के जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की है. सूची में 26 प्रत्याशियों को उम्मीदवारी मिली है. इसमें रामनगर पूर्वी ज्ञान सिंह ,रामनगर दक्षिणी राम कमल मौर्य, बसखारी उत्तरी निजामुद्दीन, टांडा मध्य प्रथम पति देवी, टांडा मध्य द्वितीय कुशल बत्ती, टांडा पश्चिमी प्रथम राम गिरीश, टांडा पश्चिमी द्वितीय रीता वर्मा, कटेहरी प्रथम अमृता देवी, कटेहरी द्वितीय आलिया बानो, कटेरी तृतीय नंद कुमार दद्दू, कटेरी चतुर्थ चंद्रावती, भीटी प्रथम व्याल भारती, भीटी दुतीय गीता देवी, भीटी तृतीय कृष्णावती निषाद, भीटी चतुर्थ मोहम्मद तालिब, अकबरपुर प्रथम शिमला भारती ,अकबरपुर द्वितीय राजित राम वर्मा ,अकबरपुर चतुर्थ शमा परवीन, अकबरपुर पंचम गिरजा देवी, जलालपुर दक्षिणी रामाश्रय लाल, जलालपुर मध्य शर्मिला, जलालपुर पूर्वी कपिल देव राजभर, जलालपुर उत्तरी पूर्वी निर्मला, जलालपुर पूर्वी पुष्पा देवी , भियाव उत्तरी राम पूजन भारती, भियाव पूर्वी विनय शामिल हैं.
इन सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट देने की घोषणा की गई है. जाति आंकड़ों के हिसाब से पार्टी ने सोच समझकर यह लिस्ट जारी की है. अब यह देखने वाली बात होगी कि कितने प्रत्याशी यहां पर अपनी दावेदारी पर जीत दर्ज कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- आगरा: फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में मारपीट और फायरिंग, मतपेटियां लूटी