ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा पर कांग्रेस की पदयात्रा - कम ब्याज दर पर कर्ज

कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में सोमवार को 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पद यात्रा की गई. अधिकांश बूथों पर प्रियंका गांधी का 'शक्ति विधान महिला घोषणा पत्र' लोगों तक पहुंचाया गया.

विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन
विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 7:35 PM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञाओं को लेकर कांग्रेस ने विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन किया. जिसमें सभी 403 विधानसभा सीटों पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पद यात्रा की गई. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय (Congress State Spokesperson Krishnakant Pandey) ने बताया कि महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पूरी तरह से समर्पित है. भारतीय संसद और देशभर की विधानसभाओं में अगर देखा जाए तो महिलाओं का प्रतिनिधित्व 15 फीसदी से भी कम है.

मौजूदा लोकसभा में 14 फीसदी और राज्यसभा में 11.6 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी. छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी. इसे पूरा करते हुए समाज के हर वर्ग में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी.

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लेबर फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. बीस लाख नई सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप 40 फीसदी नौकरियां महिलाओं को दी जाएगी. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में 50 फीसदी महिलाओं की नौकरी देने पर कर में छूट के साथ सहायता दी जाएगी. जिन महिलाओं का रोजगार कोविड-19 से प्रभावित हुआ. उनके लिए वेतन सब्सिडी शुरू की जाएगी.

परिवहन विभाग में ड्राइवर पद के लिए, महिलाओं के लिए विशेष कोटा आरक्षित किया जायेगा. महिलाओं के व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज और टैक्स रिफंड देकर मदद की जायेगी. सभी सरकारी कार्यालयों में शिशु गृह स्थापित किए जाएंगे. प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि घरेलू एवं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद महिलाओं के लिए अधिकांश रोजगार के विकल्प कम वेतन वाले हैं, जो गहरी खाई पैदा करते हैं. इसे अवश्य समाप्त किया जायेगा. इन सारी बातों को समस्त विधानसभाओं में बताने का जन-जागरण चल रहा है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा, समानता, सामाजिकता, राजनैतिक, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में समानता की पक्षधर है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व एवं निर्देशन में राज्य में राशन की 50 फीसदी दुकानों का प्रबंधन एवं संचालन महिलाओं द्वारा कराया जाएगा. विकलांग महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए विशेष विभाग की स्थापना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका की मौजूदगी में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक हत्या, अपहरण, बच्चों के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश में हैं. यहां औसतन 12 बलात्कार रोज होते हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए पुलिस बल में 25 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी. जिससे हर पुलिस थाने में महिला कास्टेबल रहे, जिससे महिलायें शिकायत दर्ज कराने अगर थाने जायें तो अपने को सुरक्षित कर सकें. किसी भी बीमारी के लिए प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये मुफ्त दिए जाने का वादा किया है.

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञाओं को लेकर कांग्रेस ने विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन किया. जिसमें सभी 403 विधानसभा सीटों पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पद यात्रा की गई. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय (Congress State Spokesperson Krishnakant Pandey) ने बताया कि महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पूरी तरह से समर्पित है. भारतीय संसद और देशभर की विधानसभाओं में अगर देखा जाए तो महिलाओं का प्रतिनिधित्व 15 फीसदी से भी कम है.

मौजूदा लोकसभा में 14 फीसदी और राज्यसभा में 11.6 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी. छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी. इसे पूरा करते हुए समाज के हर वर्ग में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी.

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लेबर फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. बीस लाख नई सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मौजूदा प्रावधानों के अनुरूप 40 फीसदी नौकरियां महिलाओं को दी जाएगी. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में 50 फीसदी महिलाओं की नौकरी देने पर कर में छूट के साथ सहायता दी जाएगी. जिन महिलाओं का रोजगार कोविड-19 से प्रभावित हुआ. उनके लिए वेतन सब्सिडी शुरू की जाएगी.

परिवहन विभाग में ड्राइवर पद के लिए, महिलाओं के लिए विशेष कोटा आरक्षित किया जायेगा. महिलाओं के व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर कर्ज और टैक्स रिफंड देकर मदद की जायेगी. सभी सरकारी कार्यालयों में शिशु गृह स्थापित किए जाएंगे. प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि घरेलू एवं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद महिलाओं के लिए अधिकांश रोजगार के विकल्प कम वेतन वाले हैं, जो गहरी खाई पैदा करते हैं. इसे अवश्य समाप्त किया जायेगा. इन सारी बातों को समस्त विधानसभाओं में बताने का जन-जागरण चल रहा है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा, समानता, सामाजिकता, राजनैतिक, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में समानता की पक्षधर है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व एवं निर्देशन में राज्य में राशन की 50 फीसदी दुकानों का प्रबंधन एवं संचालन महिलाओं द्वारा कराया जाएगा. विकलांग महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए विशेष विभाग की स्थापना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका की मौजूदगी में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक हत्या, अपहरण, बच्चों के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले उत्तर प्रदेश में हैं. यहां औसतन 12 बलात्कार रोज होते हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए पुलिस बल में 25 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी. जिससे हर पुलिस थाने में महिला कास्टेबल रहे, जिससे महिलायें शिकायत दर्ज कराने अगर थाने जायें तो अपने को सुरक्षित कर सकें. किसी भी बीमारी के लिए प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये मुफ्त दिए जाने का वादा किया है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.