लखनऊ: शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए सोमवार को कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू होनी थी. न्याय यात्रा का उद्देश्य स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर रखा गया था. न्याय यात्रा शुरू हो पाती कि इससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस के तमाम नेताओं को हिरासत में ले लिया.
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के विधानमंडल दल के उप नेता और विधायक आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर स्वामी चिन्मयानंद की मदद करने के साथ ही पुलिस पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पद यात्रा से योगी सरकार सहम गई है.
विधायक आराधना मिश्रा को लखनऊ से शाहजहांपुर जाते समय हरदोई में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले आई. उनके साथ ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल हैं.
ये भी पढे़ं: शाहजहांपुर पीड़िता के समर्थन में कांग्रेस निकालेगी 'न्याय यात्रा'
सरकार ने जानबूझकर न्याय यात्रा पर लगाई रोक
शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर विधानमंडल दल के उप नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि शाहजहांपुर की बेटी के न्याय यात्रा पर सरकार ने जानबूझकर रोक लगाई है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को जिला प्रशासन ने नजरबंद किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रोहित चौधरी, जितिन प्रसाद, अजय कुमार लल्लू, सुप्रिया श्रीनेत, धीरज गुर्जर की गिरफ्तारी सरकार की कायराना हरकत है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम
सरकार के इशारे पर काम कर रहा जिला प्रशासन
आराधना मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. कांग्रेस का सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटी को जेल और चिन्मयानंद को एसी कमरे में इलाज की दोहरी नीति पर सरकार पूरी तरह से घिर गई है. साथ ही कहा कि आज की कार्रवाई सरकार की खीझ को दर्शा रही है.
शाहजहांपुर मामले में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.