लखनऊ: अगले माह 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के 150 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी देश भर में गांधी जी की 150वीं जयंती विशेष तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है. राष्ट्रपिता के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश में सप्ताह भर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
खास अंदाज में मनाई जाएगी राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने बैठक की.
- राष्ट्रपिता के 150वीं जयंती पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश में सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न आयोजन होंगे.
- कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता गांधी जी के किए सभी आंदोलनों के स्थान पर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में 'पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ' अभियान के संबंध में हुई बैठक
गांधी और नेहरू की विचारधारा से हमारा देश अच्छे से जानता है. हमारे देश के सबसे बड़े दल के मुखिया ने भी अमेरिका में गांधी और नेहरू की विचारधारा का बखान किया है. सभी देशवासी गांधी जी का जन्मदिन मना रहे हैं, तो कांग्रेस भी इसमें बिल्कुल भी पीछे रहना नहीं चाहती. इसीलिए सप्ताह भर विभिन्न तरह के कार्यक्रम गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे हैं.
संजय सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता