लखनऊः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद आज कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. प्रदेश के मध्य और पूर्वी जोन से काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव जैसी गलती न हो और कांग्रेस उपचुनाव में जीत अर्जित करे इसके लिए सभी से एकजुट होकर मैदान में उतरने की अपील की गई.
लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. अब फिर से सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए आज यहां पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी बातों पर मंथन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है, अपराध बढ़ रहे हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.
-बी.वेंकटेश्वर श्रीनिवास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेसआज संगठन को मजबूत करने के लिए यहां पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. सभी बातों पर मंथन किया जा रहा है. संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. समाज से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. सभी कार्यकर्ता मजबूती से काम करने के लिए जुटेंगे.
-अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल