ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जितेंद्र तिवारी को बनाया राष्ट्रीय सचिव, शीर्ष नेतृत्व पर खड़े हो रहे यह सवाल - उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति

प्रयागराज के युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिली है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का पत्र सामने आने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया है.

etv bharat
युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:45 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज के युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिली है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का पत्र सामने आने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया है. जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि जितेंद्र तिवारी को फरवरी 2022 में 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया था. अनुशासनहीनता में उन पर यह कार्रवाई की गई थी. ऐसे में जितेंद्र तिवारी को अब राष्ट्रीय कमेटी में जगह देकर पार्टी में गलत परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

बता दें, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज की करछना विधानसभा से टिकट मांगा था. लेकिन टिकट न मिलने पर समर्थकों में नाराजगी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज के प्रभारी रहे राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े पर टिकट न मिलने पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया था. बाद में जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की, साथ ही जिला कार्यालय में शीर्ष नेताओं के चित्र को भी हानि पहुंचाई. इसके बाद जितेंद्र तिवारी के खिलाफ अनुशासन समिति की तरफ से जांच बैठाई गई थी.

etv bharat
युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की तरफ से इस पूरे मामले में जितेंद्र तिवारी को नोटिस जारी किया गया और 3 दिन में उनसे लिखित जवाब मांगा गया था. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की तरफ से कार्रवाई की गई. कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक धाराओं के अनुरूप पार्टी के सभी नामित व चयनित पदों से पृथक करते हुए 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
etv bharat
युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी

पढ़ेंः अखिलेश यादव ने केशव देव से वापस ली Fortuner, महान दल के नेता से ऐसा बर्ताव क्यों किया?

गलत परंपरा की शुरुआत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी की गई सूची में जितेंद्र तिवारी का नाम शामिल होने की बात सामने आने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि बिना अनुशासन के कोई भी पार्टी का संचालन ठीक ढंग से नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इस फैसले से गलत परंपरा को जन्म दिया जा रहा है, जिसके नतीजे आगे देखने को मिलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रयागराज के युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिली है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का पत्र सामने आने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया है. जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि जितेंद्र तिवारी को फरवरी 2022 में 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया था. अनुशासनहीनता में उन पर यह कार्रवाई की गई थी. ऐसे में जितेंद्र तिवारी को अब राष्ट्रीय कमेटी में जगह देकर पार्टी में गलत परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

बता दें, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज की करछना विधानसभा से टिकट मांगा था. लेकिन टिकट न मिलने पर समर्थकों में नाराजगी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज के प्रभारी रहे राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े पर टिकट न मिलने पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया था. बाद में जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की, साथ ही जिला कार्यालय में शीर्ष नेताओं के चित्र को भी हानि पहुंचाई. इसके बाद जितेंद्र तिवारी के खिलाफ अनुशासन समिति की तरफ से जांच बैठाई गई थी.

etv bharat
युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की तरफ से इस पूरे मामले में जितेंद्र तिवारी को नोटिस जारी किया गया और 3 दिन में उनसे लिखित जवाब मांगा गया था. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की तरफ से कार्रवाई की गई. कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक धाराओं के अनुरूप पार्टी के सभी नामित व चयनित पदों से पृथक करते हुए 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
etv bharat
युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी

पढ़ेंः अखिलेश यादव ने केशव देव से वापस ली Fortuner, महान दल के नेता से ऐसा बर्ताव क्यों किया?

गलत परंपरा की शुरुआत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी की गई सूची में जितेंद्र तिवारी का नाम शामिल होने की बात सामने आने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि बिना अनुशासन के कोई भी पार्टी का संचालन ठीक ढंग से नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इस फैसले से गलत परंपरा को जन्म दिया जा रहा है, जिसके नतीजे आगे देखने को मिलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.