ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति: 400 विधानसभाओं में कांग्रेस का भाजपा 'गद्दी छोड़ो मार्च' - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अगस्त क्रांति ( august revolution) के दिन यानी नौ अगस्त को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ (quit bjp throne) नारे के साथ मार्च करेगी. यह आंदोलन 10 अगस्त को भी चलेगा. इस दो दिवसीय अभियान के लिए पार्टी ने अपने 400 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार (assembly wise) जिम्मेदारी सौंपी है.

अगस्त क्रांति के दिन कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ आंदोलन.
अगस्त क्रांति के दिन कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ आंदोलन.
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने विधानसभा स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. अगस्त क्रांति ( august revolution) के दिन (9 अगस्त) को प्रत्येक विधानसभा वार 'भाजपा गद्दी छोड़ो' (quit bjp throne) नारे के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई (inflation), बेरोजगारी (Unemployment), किसानों की दुर्दशा और ध्वस्त कानून व्यवस्था (law and order) के मुद्दे पर योगी सरकार (Yogi Government) को घेरेंगे. 9-10 अगस्त को दो दिवसीय अभियान के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. मार्च को सफल बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संयोजक ललन कुमार (मीडिया एवं कम्युनिकेशन media and communication) ने बताया कि दो दिवसीय अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 'भाजपा गद्दी छोड़ो' के नारे के साथ प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में मार्च करेंगे. इस अभियान को लेकर बख्शी तालाब विधानसभा (bakshi pond assembly) के अंतर्गत पूरी तैयारी हो चुकी है और इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर न्याय पंचायत के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. 400 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार मार्च सफल करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही साथ संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को भी इस आंदोलन में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद का नाम बदलने पर गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली एजेंडे से विकास गायब

यूपी में कांग्रेस संगठन निर्माण के साथ ही साथ सड़कों पर संघर्ष को प्राथमिकता देती रही है, ताकि कार्यकर्ताओं का वार्मअप होता रहे. गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस के संगठन निर्माण की प्रकिया अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्रदेश के सभी 823 ब्लॉकों में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी 25 सदस्यीय कमेटी गठित कर ली है. इन ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की तादाद 20, 575 है. 8134 न्याय पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति का टारगेट यूपी कांग्रेस ने पूरा कर लिया है. 21 सदस्यों की न्याय पंचायत की कमेटियों का गठन लगभग खत्म होने को है.

लखनऊ: यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने विधानसभा स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. अगस्त क्रांति ( august revolution) के दिन (9 अगस्त) को प्रत्येक विधानसभा वार 'भाजपा गद्दी छोड़ो' (quit bjp throne) नारे के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई (inflation), बेरोजगारी (Unemployment), किसानों की दुर्दशा और ध्वस्त कानून व्यवस्था (law and order) के मुद्दे पर योगी सरकार (Yogi Government) को घेरेंगे. 9-10 अगस्त को दो दिवसीय अभियान के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. मार्च को सफल बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संयोजक ललन कुमार (मीडिया एवं कम्युनिकेशन media and communication) ने बताया कि दो दिवसीय अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 'भाजपा गद्दी छोड़ो' के नारे के साथ प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में मार्च करेंगे. इस अभियान को लेकर बख्शी तालाब विधानसभा (bakshi pond assembly) के अंतर्गत पूरी तैयारी हो चुकी है और इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर न्याय पंचायत के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. 400 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार मार्च सफल करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही साथ संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को भी इस आंदोलन में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद का नाम बदलने पर गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली एजेंडे से विकास गायब

यूपी में कांग्रेस संगठन निर्माण के साथ ही साथ सड़कों पर संघर्ष को प्राथमिकता देती रही है, ताकि कार्यकर्ताओं का वार्मअप होता रहे. गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस के संगठन निर्माण की प्रकिया अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्रदेश के सभी 823 ब्लॉकों में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी 25 सदस्यीय कमेटी गठित कर ली है. इन ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की तादाद 20, 575 है. 8134 न्याय पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति का टारगेट यूपी कांग्रेस ने पूरा कर लिया है. 21 सदस्यों की न्याय पंचायत की कमेटियों का गठन लगभग खत्म होने को है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.