लखनऊ: सोनभद्र में हुए खूनी संघर्ष के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को प्रशासन द्वारा मिर्जापुर में ही रोक दिया गया. इसके बाद नाराज कांग्रेस नेता राजभवन पहुंचे और प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
ज्ञापन सौंपने के बाद बोले प्रमोद तिवारी
- प्रियंका गांधी शांतिपूर्ण तरीके से सिर्फ दो गाड़ियों के साथ पीड़ितों से मिलने जा रही थीं.
- उन्हें असंवैधानिक तरीके से रोका गया, कारण पूछने पर बताया गया कि ऊपर से आदेश है, इस कारण से उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा.
- प्रशासन और हत्यारों की मिलीभगत से यह घटना हुई है.
- योगी आदित्यनाथ सरकार प्रियंका गांधी से डरी और सहमी है और इस प्रकार की तानाशाही पर उतारू है.
प्रमोद तिवारी ने सरकार पर लगाया आरोप
- सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए कोई मदद नहीं की.
- 1955 से जितनी सरकारें आईं, उनमें तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.
- पीड़ित परिवार के लिए कोई सरकार की तरफ से मदद नहीं की जा रही.
- हमारे जो वनरक्षक, आदिवासी हैं, उन्हें उजाड़ा जा रहा है.
- लोग वहां की जमीन कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं.
- प्रशासन आदिवासियों को उजाड़ने पर पूरी तरह से लगा हुआ है.