ETV Bharat / state

विश्वनाथ कॉरिडोर हादसा: मृतकों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा दे सरकार: शाहनवाज आलम

विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में लगे दो श्रमिकों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बीजेपी सहित पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को सरकार 25 लाख रुपए का मुआवजा दे.

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:38 PM IST

शाहनवाज आलम का बीजेपी पर निशाना
शाहनवाज आलम का बीजेपी पर निशाना

लखनऊ : बनारस के विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले दो मजदूरों अमीनुल मोमिन और एबाउल मोमिन की, रात को सोते समय छत गिरने से हुई मौत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी और घायलों को पांच लाख सहायता की मांग की है. अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ठेका कंपनी पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज करने की वकालत की है.

'निर्माण कार्य में नहीं लगे हिंदू मजदूर'

प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके तहत दर्जनों प्राचीन मन्दिरों को ध्वस्त किया गया. हिंदू धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों के विरोध के बावजूद इसका निर्माण किया जा रहा है. इसमें काम करने के लिए हिंदू मजदूरों का नहीं मिलना यह साबित करता है कि हिंदू समाज मोदी के सनातन धर्म विरोधी राजनीति को समझने लगा है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का ठेका लेने वाली कंपनी को बंगाल के गरीब मुस्लिम मजदूरों से काम कराना पड़ रहा है. क्योंकि मोदी के इस धर्म विरोधी काम के लिए कोई भी स्थानीय हिंदू मजदूर तैयार नहीं है. कहा कि प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वालों को मानकों के हिसाब से रहने और सोने की सुविधा तक न मिलना, साबित करता है कि मोदी के अन्य ड्रीम प्रोजेक्टों की तरह ही इसमें भी फर्जीबाड़ा चल रहा है.

तत्काल मदद करे सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने मृतक मजदूरों के परिजनों को हर संभव सहायता करने के साथ ही सरकार से तत्काल मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की आवाज उठाई है. कहा कि गरीब और मजदूरों की लड़ाई कांग्रेस लगातार लड़ रही है. सरकार को हरहाल में पीड़ित परिवार को जल्द मदद पहुंचानी चाहिए.

लखनऊ : बनारस के विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले दो मजदूरों अमीनुल मोमिन और एबाउल मोमिन की, रात को सोते समय छत गिरने से हुई मौत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी और घायलों को पांच लाख सहायता की मांग की है. अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ठेका कंपनी पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज करने की वकालत की है.

'निर्माण कार्य में नहीं लगे हिंदू मजदूर'

प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके तहत दर्जनों प्राचीन मन्दिरों को ध्वस्त किया गया. हिंदू धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों के विरोध के बावजूद इसका निर्माण किया जा रहा है. इसमें काम करने के लिए हिंदू मजदूरों का नहीं मिलना यह साबित करता है कि हिंदू समाज मोदी के सनातन धर्म विरोधी राजनीति को समझने लगा है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का ठेका लेने वाली कंपनी को बंगाल के गरीब मुस्लिम मजदूरों से काम कराना पड़ रहा है. क्योंकि मोदी के इस धर्म विरोधी काम के लिए कोई भी स्थानीय हिंदू मजदूर तैयार नहीं है. कहा कि प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वालों को मानकों के हिसाब से रहने और सोने की सुविधा तक न मिलना, साबित करता है कि मोदी के अन्य ड्रीम प्रोजेक्टों की तरह ही इसमें भी फर्जीबाड़ा चल रहा है.

तत्काल मदद करे सरकार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने मृतक मजदूरों के परिजनों को हर संभव सहायता करने के साथ ही सरकार से तत्काल मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की आवाज उठाई है. कहा कि गरीब और मजदूरों की लड़ाई कांग्रेस लगातार लड़ रही है. सरकार को हरहाल में पीड़ित परिवार को जल्द मदद पहुंचानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.