लखनऊ: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने एक पत्रकार द्वारा आजम खां के मुद्दे पर सपा की खामोशी पर सवाल पूछने पर पत्रकार को अपमानित करने की कड़ी निंदा की है.
मुलायम की राह पर चल रहे अखिलेश
शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि अखिलेश यादव की इस करतूत से उनका मुस्लिम विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुस्लिम विरोधी मानसिकता के बारे में खुद उनके पिता मुलायम सिंह कई बार सार्वजनिक तौर पर बता चुके हैं, लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने अपने पिता की बात को सही साबित कर दिया है. शाहनवाज ने कहा कि आजम खां ने अपनी पूरी जिंदगी समाजवादी पार्टी को दान कर दी थी. सिर्फ मुसलमान होने के कारण उनके पूरे परिवार सहित जेल में होने के बावजूद सपा न सिर्फ चुप है बल्कि चुप्पी पर सवाल पूछने वाले पत्रकारों को खुद अखिलेश यादव ही अपमानित कर रहे हैं.
सपा मुखिया भूले जेल में हैं आजम
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव शायद अजाम खां को भूल गए हैं या भूल जाना चाहते हैं. उपचुनाव में सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में भी आजम खां का नाम नहीं था, जो साबित करता है कि अखिलेश यादव अब भूल गए हैं कि आजम खान जेल में हैं.
मुसलमान होने की सजा दे रहे अखिलेश
शाहनवाज आलम ने कहा कि पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी के पोस्टरों और बैनरों से आजम खां की तस्वीर का गायब होना भी साबित करता है कि सपा को अब आजम खां की जरूरत नहीं है. उन्होंने पूछा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि उन्हें आजम खां का नाम सुनकर गुस्सा क्यों आता है? आजम खां को मुसलमान होने के कारण भाजपा तो सजा दे ही रही है, अखिलेश भी उन्हें क्यों मुसलमान होने की सजा दे रहे हैं.