ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद ने कहा-यूपी में सामाजिक न्याय और सुरक्षा अहम मुद्दे, सिविल कोड के लिए कही यह बात

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने यूपी की परिक्रमा शुरू कर दी है. इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और बैठक कर यूपी की राजनीति की सरगर्मी तलाशी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भावी रणनीतिक के बाबत चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:48 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से संवाददाता श्यामचंद्र सिंह ने की बातचीत.


लखनऊ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा के साथ ही भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में उत्तर प्रदेश से जुड़े छह मुद्दों को शामिल किया है.आज प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा सबसे हैं. हम उत्तर प्रदेश की सभी मुद्दों को लेकर चल रहे हैं. आज प्रदेश में कानून का क्या राज है, पुलिस कैसे काम कर रही है, सबके सामने है. कानून व्यवस्था के साथ ही भ्रष्टाचार कारी मुद्दा सबसे अहम है. आगामी लोकसभा चुनाव में यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि 23 तारीख को पटना में होने वाली बैठक में रणनीति तय की जाएगी. सलमान खुर्शीद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले दूसरी पार्टियों से आए कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

सलमान खुर्शीद की बात.
सलमान खुर्शीद की बात.




यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना सिर्फ हवा में बात करने के जैसा है. उन्होंने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कर रहे, हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि 31 लॉ कमीशन की एक रिपोर्ट है. रिपोर्ट बड़ी अच्छी है. यह सरकार द्वारा ही अपॉइंटेड लॉ कमीशन है. नॉर्मली क्या होता है कि किसी मुद्दे पर 10 साल या 15 साल गुजर जाए तो उस चीज पर पुनर्विचार करते है. जब लॉ कमीशन ने एक बहुत अच्छी रिपोर्ट दी हुई है तो उसमें क्या कमी देखी गई जो कि लॉ कमीशन को फिर से कहा गया कि इस मामले पर फिर से अपनी रिपोर्ट भेजिए. जब इस मामले पर रिपोर्ट मिलेगी तभी हम कुछ कह सकते हैं. अभी क्या है कि वह इस पूरे मामले पर शिगूफ़ा छोड़ देते हैं और हम उस पर जवाब देते रहते हैं. हम किस बात को जवाब दे रहे हैं. कोई परछाई है, हम परछाई से बॉक्सिंग क्यों करें. इसके पीछे जो है वो सामने आए, वह पर्दे के पीछे क्यों छुप रहा है. वह सामने आए और यह बताए कि हम यह करना चाहते हैं,.हो सकता है कि उसमें से कुछ चीज हमें अच्छी लगे और कुछ अच्छा न लगे. हम इसको लेकर आम जनता के बीच में जाएं, जनता से बात करें. बिना कुछ जाने समझे अगर हम जनता के बीच में जाएंगे तो जनता भी हमें यही कहेगी कि आप भी बीजेपी की तरह बात करते हैं.




सलमान खुर्शीद ने कहा कि आगामी 23 जून को जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सभी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक में तय होगा कि 2024 का चुनाव किस तरह जाना है, किस से गठबंधन होना है, कहां पर कैसे चुनाव लड़ना है यह उसी मीटिंग में तय होगा. अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है जो कुछ भी तय होगा मीटिंग में सभी पार्टियों के नेता बैठकर तय करेंगे.

यह भी पढ़ें : Sharda Sinha : 'मैं जिंदा हूं मरी नहीं हूं...' अपनी मौत की गलत खबर पर फूटा शारदा सिन्हा का गुस्सा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से संवाददाता श्यामचंद्र सिंह ने की बातचीत.


लखनऊ : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा के साथ ही भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में उत्तर प्रदेश से जुड़े छह मुद्दों को शामिल किया है.आज प्रदेश में सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा सबसे हैं. हम उत्तर प्रदेश की सभी मुद्दों को लेकर चल रहे हैं. आज प्रदेश में कानून का क्या राज है, पुलिस कैसे काम कर रही है, सबके सामने है. कानून व्यवस्था के साथ ही भ्रष्टाचार कारी मुद्दा सबसे अहम है. आगामी लोकसभा चुनाव में यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर कहा कि 23 तारीख को पटना में होने वाली बैठक में रणनीति तय की जाएगी. सलमान खुर्शीद शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले दूसरी पार्टियों से आए कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

सलमान खुर्शीद की बात.
सलमान खुर्शीद की बात.




यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना सिर्फ हवा में बात करने के जैसा है. उन्होंने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कर रहे, हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि 31 लॉ कमीशन की एक रिपोर्ट है. रिपोर्ट बड़ी अच्छी है. यह सरकार द्वारा ही अपॉइंटेड लॉ कमीशन है. नॉर्मली क्या होता है कि किसी मुद्दे पर 10 साल या 15 साल गुजर जाए तो उस चीज पर पुनर्विचार करते है. जब लॉ कमीशन ने एक बहुत अच्छी रिपोर्ट दी हुई है तो उसमें क्या कमी देखी गई जो कि लॉ कमीशन को फिर से कहा गया कि इस मामले पर फिर से अपनी रिपोर्ट भेजिए. जब इस मामले पर रिपोर्ट मिलेगी तभी हम कुछ कह सकते हैं. अभी क्या है कि वह इस पूरे मामले पर शिगूफ़ा छोड़ देते हैं और हम उस पर जवाब देते रहते हैं. हम किस बात को जवाब दे रहे हैं. कोई परछाई है, हम परछाई से बॉक्सिंग क्यों करें. इसके पीछे जो है वो सामने आए, वह पर्दे के पीछे क्यों छुप रहा है. वह सामने आए और यह बताए कि हम यह करना चाहते हैं,.हो सकता है कि उसमें से कुछ चीज हमें अच्छी लगे और कुछ अच्छा न लगे. हम इसको लेकर आम जनता के बीच में जाएं, जनता से बात करें. बिना कुछ जाने समझे अगर हम जनता के बीच में जाएंगे तो जनता भी हमें यही कहेगी कि आप भी बीजेपी की तरह बात करते हैं.




सलमान खुर्शीद ने कहा कि आगामी 23 जून को जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के सभी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक में तय होगा कि 2024 का चुनाव किस तरह जाना है, किस से गठबंधन होना है, कहां पर कैसे चुनाव लड़ना है यह उसी मीटिंग में तय होगा. अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है जो कुछ भी तय होगा मीटिंग में सभी पार्टियों के नेता बैठकर तय करेंगे.

यह भी पढ़ें : Sharda Sinha : 'मैं जिंदा हूं मरी नहीं हूं...' अपनी मौत की गलत खबर पर फूटा शारदा सिन्हा का गुस्सा

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.