लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में प्रवेश कर गई. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, शक्ति सिंह गोहिल के साथ ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी गाजियाबाद पहुंचकर यात्रा में शामिल हुए. अनिल चौधरी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को झंडा सौंपा. उसे खाबरी ने उत्तर प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठक प्रमोद तिवारी को सौंप दिया. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला भी गाजियाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए.फारूक अब्दुल्ला राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले राजनीतिक नेता हैं. जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूब मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शामिल होंगे.
-
यही प्यार और आशीर्वाद लिए अपने लक्ष्य तक जाएंगे...देश जोड़ने निकले हैं, देश जोड़कर दिखाएंगे।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज #BharatJodoYatra में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला जी। pic.twitter.com/tchUjKq360
">यही प्यार और आशीर्वाद लिए अपने लक्ष्य तक जाएंगे...देश जोड़ने निकले हैं, देश जोड़कर दिखाएंगे।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
आज #BharatJodoYatra में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला जी। pic.twitter.com/tchUjKq360यही प्यार और आशीर्वाद लिए अपने लक्ष्य तक जाएंगे...देश जोड़ने निकले हैं, देश जोड़कर दिखाएंगे।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
आज #BharatJodoYatra में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला जी। pic.twitter.com/tchUjKq360
मंगलवार से भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनों के ब्रेक के बाद दोबारा से शुरू हुई. यह यात्रा दिल्ली से चलकर यूपी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद स्थित लोनी के गोकुल चौक से यूपी में प्रवेश कर गई है. यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर का सफर तय कर बागपत जिले में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा को यूपी में ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष समेत पूरी प्रदेश कमेटी ने लोनी बॉर्डर पर ही सोमवार रात से ही डेरा डाल दिया था.
-
#BharatJodoYatra, आज उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर क़दम रख चुकी है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपार जनसैलाब ने इस राष्ट्रीय जन -आंदोलन को और शक्ति प्रदान की है।@JKNC_ अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला जी और भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर, ए. एस. दुलत जी की उपस्तिथि के लिए हमारा साधुवाद। pic.twitter.com/HKrvWUWZhl
">#BharatJodoYatra, आज उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर क़दम रख चुकी है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2023
अपार जनसैलाब ने इस राष्ट्रीय जन -आंदोलन को और शक्ति प्रदान की है।@JKNC_ अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला जी और भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर, ए. एस. दुलत जी की उपस्तिथि के लिए हमारा साधुवाद। pic.twitter.com/HKrvWUWZhl#BharatJodoYatra, आज उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर क़दम रख चुकी है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 3, 2023
अपार जनसैलाब ने इस राष्ट्रीय जन -आंदोलन को और शक्ति प्रदान की है।@JKNC_ अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला जी और भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर, ए. एस. दुलत जी की उपस्तिथि के लिए हमारा साधुवाद। pic.twitter.com/HKrvWUWZhl
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रवेश के बाद मवीकलां गांव में रात्रि विश्राम होगा. यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. बागपत के मवीकला गांव में खेल स्टेडियम के पास राहुल गांधी सहित दस हजार कार्यकर्ताओं के ठहराने की व्यवस्था करने में कांग्रेसी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. गुजरात की एक कंपनी को टेंट लगाने और दस हजार लोगों को भोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें से तीन हजार कार्यकर्ताओं को बस से शामली ले जाकर ठहराने की व्यवस्था की गई है.
पार्टी के नेताओं ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी की शाम चार बजे मवीकलां पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि मवीकलां में स्टेडियम के पास 32 बीघा जमीन में टेंट लगवाने का कार्य जोरों पर है. वहीं, राहुल गांधी सहित लगभग 450 अति विशिष्ट कांग्रेसी नेताओं के ठहराने की व्यवस्था मवीकलां में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709बी के किनारे रिसॉर्ट में की गई है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने और इसके स्वागत के लिए कांग्रेसी नेताओं का मवीकला में जमावड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मवीकलां पहुंचने से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डूंडाहेड़ा के बालाजी धाम के मंदिरों में दर्शन करने के बाद खेकड़ा के पाठशाला बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद यात्रा मविकला गांव में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी.
-
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kashmiri Gate, Delhi. https://t.co/LkmyYhTvt3
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kashmiri Gate, Delhi. https://t.co/LkmyYhTvt3
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kashmiri Gate, Delhi. https://t.co/LkmyYhTvt3
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
भारत जोड़ो यात्रा चार जनवरी की सुबह मवीकलां गांव से शुरू होकर बागपत, सिसाना, गौरीपुर मोड़ होते हुए गुफा मंदिर पर पहुंचेगी. यहां मंदिर में दर्शन के बाद कुछ समय के लिए भोजन और विश्राम करने के लिए रुकेगी. बुधवार दोपहर दो बजे यात्रा फिर से शुरू होकर सरूरपुरकलां गांव होते हुए बड़ौत नगर में प्रवेश करेगी. बड़ौत में छपरौली चुंगी पर आयोजित नुक्कड़ सभा को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे. सभा समाप्ति के बाद यात्रा शामली जनपद के लिए रवाना होगी. फिर शाम को शामली के एल्बम में रुकेगी. यहां से यात्रा 5 जनवरी की सुबह चलेगी जो कांधला, ऊंचागांव होते हुए कैराना पहुंचेगी. यहां से यात्रा शामली से पानीपत हाईवे के जरिए हरियाणा चली जाएगी.
यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेसियों ने झोंकी पूरी ताकत
यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने खुद सभी आयोजनों की कमान संभाल रखी है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कई बड़े नेता भी यहां जुड़े हुए हैं. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रचार प्रसार से लेकर सभी व्यवस्थाओं को देख रहे. कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता लोनी समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, ताकि यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके. कार्यकर्ता बाजार और आसपास के देहात क्षेत्र तक में यात्रा संबंधित पोस्टर चस्पा करने के साथ ही लोगों को यात्रा से जुड़े संदेश भेज दे रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक 22 जनवरी को राहुल गांधी कठुआ के लखनपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के लालचौक में राहुल गांधी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया मोदी और योगी पर हमला