लखनऊ : महाशिवरात्रि के पर्व पर लखनऊ स्थित शिव मंदिर में कांंग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने पूजा-अर्चना की. प्रियंका गांधी का आज सिद्धार्थनगर दौरा है, उससे पहले उन्होंने महादेव के मंदिर में पूजा कर जीत की कामना की.
पूजा करने से पहले प्रियंका गांधी काफी देर तक मंदिर के बाहर लगी भक्तों की लाइन में खड़ी रहीं. इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे मासूम बच्चों को दुलारा. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने लखनऊ से अमेठी जाते समय सुल्तानपुर रोड पर स्थित मरी माता मंदिर में दर्शन पूजन किया था. उस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था कि वह इस बार मंदिर में अपने भाई के लिए प्रार्थना करने आईं हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-priyanka-7203805_01032022133835_0103f_1646122115_345.jpg)
अब महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रियंका गांधी ने लखनऊ के बेहसा स्थित सिहारी शिव मंदिर में आराधना की. पूजा करने से पहले वह आम लोगों की तरह भक्तों की लाइन में लगकर अपनी बारी का काफी देर तक इंतजार करती रहीं. पूजा अर्चना करने के बाद वह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गईं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-priyanka-7203805_01032022133835_0103f_1646122115_759.jpg)
गौरतलब है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मंगलवार को सिद्धार्थनगर के अटवा स्थित माता प्रसाद इंटर कॉलेज में जनसभा है. इसके बाद सिद्धार्थनगर के ही सूरतगढ़ में वह एक जनसभा में हिस्सा लेंगी. सूरतगढ़ के बाद वह 2:30 बजे फरेंदा महाराजगंज के जयपुरिया इंटर कॉलेज में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी. इसके बाद वह शाम 4:00 बजे बस्ती पहुंचेंगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-priyanka-7203805_01032022133835_0103f_1646122115_17.jpg)
इसे पढ़ें- यूक्रेन से एक और छात्रा का वीडियो आया सामने, कहा- इंडियन एंबेसी नहीं कर रही मदद