ETV Bharat / state

'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र - Priyanka Gandhi Lucknow visit

राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर 'यूपी नव संकल्प शिविर' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को इस कार्यक्रम के पहले दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं.

लखनऊ में आयोजित कांग्रेस के 'यूपी नव चिंतन शिविर' कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
लखनऊ में आयोजित कांग्रेस के 'यूपी नव चिंतन शिविर' कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 7:58 PM IST

लखनऊ : राजधानी स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर 'नव संकल्प शिविर' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को इस कार्यक्रम का पहला दिन था. कांग्रेस के 'नव संकल्प शिविर' के पहले दिन लगभग 4:00 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ विधायक अनुराधा मिश्रा मोना समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

'यूपी नव संकल्प शिविर' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने न केवल पार्टी की हार के कारणों पर खुलकर बात की, बल्कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 2024 के चुनाव के लिए तैयार होने की नसीहत भी दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान काफी प्रयास किया. बहुत बदलाव करने की कोशिश की, लेकिन यह सारे प्रयास काफी नहीं थे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

हम जनता को नहीं जोड़ पाए, उन्होंने कहा कि जनता से हमारा जितना संवाद होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया. उत्तर प्रदेश में कोई भी ऐसा नहीं है, जिसने मेहनत न की हो. लेकिन फिर भी पार्टी जनता से नहीं जुड़ पाई. प्रियंका गांधी ने कहा, मेरा मानना है एक समय कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर ही नहीं सामाजिक मुद्दों को लेकर लड़ा करते थे. राजनीतिक मुद्दों को उठाने के साथ ही त्यौहार या दूसरे आयोजनों में भी लोगों के पास पहुंचते थे.

यह जुड़ाव जनता के साथ निरंतर होना चाहिए. जनता से निरंतर संवाद तभी होगा, जब हम जनता के हर सुख दुख में शामिल होना शुरू करेंगे. लोगों के घर-घर जाएंगे. उनको अपनी बात बताएंगे और दूसरों की बात सुनेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिला है कि कई आयोजन कांग्रेस कार्यालय पर होते हैं. उसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं नेता ही शामिल होते हैं. जरूरी यह है कि पब्लिक के लोग कितने शामिल हुए. यह ज्यादा जरूरी है कि हम नए-नए लोगों को जोड़ सकें. पिछले चुनावों में हमने काफी मेहनत की. अभी यह स्पष्ट है कि हमने जितना काम किया उससे दोगुना काम हमें अभी करना है. हमें घर-घर तक पहुंचना है.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जिस आजादी के लिए महात्मा गांधी पटेल और सब कांग्रेस के नेता लड़े. उस देश की विचारधारा से आज भाजपा की विचारधारा अलग है. हमें इस सच्चाई को घर-घर तक पहुंचाना है. हमें समझना पड़ेगा कि हम किस के लिए लड़ रहे हैं. अपने लिए नहीं हम इस देश के लिए लड़ रहे हैं. अभी जो देश में हो रहा है, वह गलत है. इस देश के नौजवान को गुमराह किया जा रहा है. उसको धर्म और जाति में बांटा जा रहा है. लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि उसे नौकरी कैसे मिलेगी ? कैसे वे अपने माता पिता और परिवार का पेट पालेगा ?

प्रियंका गांधी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही थी. लेकिन आज देश आगे नहीं बढ़ रहा है. जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से स्थितियां खराब हो गईं हैं. आज उत्तर प्रदेश में बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बड़े-बड़े शहरों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि जनता को हम हकीकत दिखाएं. उन्हें बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्या स्थिति थी. आज की सरकार में स्थितियां कितनी खराब हुई है. मौजूदा हालातों में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह बेहद खतरनाक है. यह आम जनता को समझाना होगा. यह आसान नहीं है, कई लोगों के मन में धारणा बन चुकी है.

गलतियों में सुधार के साथ करेंगे संपर्क
प्रियंका गांधी ने कहा, आप जानते हैं रास्ता कितना मुश्किल है, लेकिन हम थकेंगे नहीं. हम रुक नहीं सकते. हमें इस रास्ते पर चलना होगा. जो गलती हमसे हुई उसको सुधारना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक जितनी मेहनत की है, उसके दुगुनी मेहनत करनी होगी. यहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान हम सब जानते थे, कि परिस्थितियां बेहद खराब हैं. लेकिन हम पीछे नहीं हटे, मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर बदलाव लाएंगे.

अब सबसे होगी बात, पदाधिकारियों का मूल्यांकन
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज से हम सब से बातें करना शुरू करेंगे. कौन-कौन कहां-कहां काम कर रहा है? कौन नहीं कर रहा है? इसका मूल्यांकन करेंगे. यह मूल्यांकन तो होगा ही, लेकिन साथ ही मैं अपना मूल्यांकन भी आपसे करूंगी. ताकि आगे का जो रास्ता है, वह मुश्किल ना हो. उन्होंने कहा कि उदयपुर के शिविर में जो संकल्प लिए गए, उन पर विचार करके उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने पर मंथन किया जाएगा. इस शिविर में हम आज से और यहां पर यह संकल्प लें कि हम अपनी पार्टी को घर-घर में, गांव-गांव में पहुंचाएंगे.

हम इस लड़ाई को तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक हम जीतेंगे. आज हम सब संकल्प लें कि एक नई ऊर्जा से साबित होते हुए हम आगे बढ़ेंगे और इस लड़ाई को दोगुनी ताकत से लड़ेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे पास 2 साल हैं. उससे पहले नगर निकाय के चुनाव दिया है. हमें बहुत तैयारियां करनी है. हमें मजबूती से लड़ना है. मुझे पूरी आशा है कि इन दोनों चुनाव में हम मजबूती से लड़ पाएंगे.

इसे पढ़ें- UP में आज से कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी

लखनऊ : राजधानी स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर 'नव संकल्प शिविर' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को इस कार्यक्रम का पहला दिन था. कांग्रेस के 'नव संकल्प शिविर' के पहले दिन लगभग 4:00 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ विधायक अनुराधा मिश्रा मोना समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

'यूपी नव संकल्प शिविर' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने न केवल पार्टी की हार के कारणों पर खुलकर बात की, बल्कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 2024 के चुनाव के लिए तैयार होने की नसीहत भी दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान काफी प्रयास किया. बहुत बदलाव करने की कोशिश की, लेकिन यह सारे प्रयास काफी नहीं थे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

हम जनता को नहीं जोड़ पाए, उन्होंने कहा कि जनता से हमारा जितना संवाद होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया. उत्तर प्रदेश में कोई भी ऐसा नहीं है, जिसने मेहनत न की हो. लेकिन फिर भी पार्टी जनता से नहीं जुड़ पाई. प्रियंका गांधी ने कहा, मेरा मानना है एक समय कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक मुद्दों पर ही नहीं सामाजिक मुद्दों को लेकर लड़ा करते थे. राजनीतिक मुद्दों को उठाने के साथ ही त्यौहार या दूसरे आयोजनों में भी लोगों के पास पहुंचते थे.

यह जुड़ाव जनता के साथ निरंतर होना चाहिए. जनता से निरंतर संवाद तभी होगा, जब हम जनता के हर सुख दुख में शामिल होना शुरू करेंगे. लोगों के घर-घर जाएंगे. उनको अपनी बात बताएंगे और दूसरों की बात सुनेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिला है कि कई आयोजन कांग्रेस कार्यालय पर होते हैं. उसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं नेता ही शामिल होते हैं. जरूरी यह है कि पब्लिक के लोग कितने शामिल हुए. यह ज्यादा जरूरी है कि हम नए-नए लोगों को जोड़ सकें. पिछले चुनावों में हमने काफी मेहनत की. अभी यह स्पष्ट है कि हमने जितना काम किया उससे दोगुना काम हमें अभी करना है. हमें घर-घर तक पहुंचना है.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जिस आजादी के लिए महात्मा गांधी पटेल और सब कांग्रेस के नेता लड़े. उस देश की विचारधारा से आज भाजपा की विचारधारा अलग है. हमें इस सच्चाई को घर-घर तक पहुंचाना है. हमें समझना पड़ेगा कि हम किस के लिए लड़ रहे हैं. अपने लिए नहीं हम इस देश के लिए लड़ रहे हैं. अभी जो देश में हो रहा है, वह गलत है. इस देश के नौजवान को गुमराह किया जा रहा है. उसको धर्म और जाति में बांटा जा रहा है. लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि उसे नौकरी कैसे मिलेगी ? कैसे वे अपने माता पिता और परिवार का पेट पालेगा ?

प्रियंका गांधी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही थी. लेकिन आज देश आगे नहीं बढ़ रहा है. जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से स्थितियां खराब हो गईं हैं. आज उत्तर प्रदेश में बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बड़े-बड़े शहरों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि जनता को हम हकीकत दिखाएं. उन्हें बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्या स्थिति थी. आज की सरकार में स्थितियां कितनी खराब हुई है. मौजूदा हालातों में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह बेहद खतरनाक है. यह आम जनता को समझाना होगा. यह आसान नहीं है, कई लोगों के मन में धारणा बन चुकी है.

गलतियों में सुधार के साथ करेंगे संपर्क
प्रियंका गांधी ने कहा, आप जानते हैं रास्ता कितना मुश्किल है, लेकिन हम थकेंगे नहीं. हम रुक नहीं सकते. हमें इस रास्ते पर चलना होगा. जो गलती हमसे हुई उसको सुधारना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक जितनी मेहनत की है, उसके दुगुनी मेहनत करनी होगी. यहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान हम सब जानते थे, कि परिस्थितियां बेहद खराब हैं. लेकिन हम पीछे नहीं हटे, मुझे पूरा यकीन है कि हम सब मिलकर बदलाव लाएंगे.

अब सबसे होगी बात, पदाधिकारियों का मूल्यांकन
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज से हम सब से बातें करना शुरू करेंगे. कौन-कौन कहां-कहां काम कर रहा है? कौन नहीं कर रहा है? इसका मूल्यांकन करेंगे. यह मूल्यांकन तो होगा ही, लेकिन साथ ही मैं अपना मूल्यांकन भी आपसे करूंगी. ताकि आगे का जो रास्ता है, वह मुश्किल ना हो. उन्होंने कहा कि उदयपुर के शिविर में जो संकल्प लिए गए, उन पर विचार करके उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने पर मंथन किया जाएगा. इस शिविर में हम आज से और यहां पर यह संकल्प लें कि हम अपनी पार्टी को घर-घर में, गांव-गांव में पहुंचाएंगे.

हम इस लड़ाई को तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक हम जीतेंगे. आज हम सब संकल्प लें कि एक नई ऊर्जा से साबित होते हुए हम आगे बढ़ेंगे और इस लड़ाई को दोगुनी ताकत से लड़ेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे पास 2 साल हैं. उससे पहले नगर निकाय के चुनाव दिया है. हमें बहुत तैयारियां करनी है. हमें मजबूती से लड़ना है. मुझे पूरी आशा है कि इन दोनों चुनाव में हम मजबूती से लड़ पाएंगे.

इसे पढ़ें- UP में आज से कांग्रेस का 'नव संकल्प शिविर', लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी

Last Updated : Jun 1, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.