लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जाने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनसे अपना प्रदेश नहीं संभल रहा, वे बिहार चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे हैं. सीएम योगी ने पहले नफरत की आग लगाई और अब बिहार जलाएंगे.
बीजेपी ने संतों को ठगा
वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में संतों पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संतों की जितनी दुर्गति और अपमान बीजेपी के शासन में हो रहा है, इतना तो मुगल शासक औरंगजेब के शासनकाल में भी नहीं होता था. बीजेपी ने संतों को इसलिए याद किया कि हिंदुओं में यह संदेश दे सके कि संत समाज उनके साथ हैं. सच बात यह है कि संत समाज और हिंदुत्व के नाम पर इन्होंने केवल अपना धंधा चलाया है और सत्ता प्राप्त की है. वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में संतों पर हुए हमले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कोई टिप्पणी नहीं की.
6 महीनों में 8 साधुओं की हत्या
उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पिछले 6 महीनों में 8 साधुओं की हत्या हो चुकी है. अगर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री एक साधु है या योगी है, तो उस राज्य में संतों के साथ यह व्यवहार नहीं होना चाहिए. उससे भी बड़ा दुर्भाग्य और बड़ी विडंबना यह है कि जब भी संतों पर हमला होता है, तब इनका हिंदुत्व जागृत नहीं होता है. किसी अन्य राज्य में होता है, तब जागृत हो जाता है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि गोंडा में एक संत की हत्या हुई, तो उसी के सेवादारों को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हाथरस में युवती के साथ जघन्य अपराध हुआ तो उसके परिवार पर ही संदेह किया जा रहा है. बीजेपी के लोग सूर्योदय को सूर्यास्त और सूर्यास्त को सूर्योदय कहना चाहते हैं.
यूपी में बढ़ा अपराध का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हए राज्य के विभाजन की आवाज भी अब उठने लगी है. क्या कांग्रेस पार्टी इसके समर्थन में होगी? इस सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा छोटे राज्यों को शक्ति देने के पक्ष में रही है, लेकिन मेरा मत यह है कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य होने के साथ-साथ गंगा, जमुनी, तहजीब और भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है.
2022 में होगा सत्ता परिवर्तन
योगी सरकार को घेरते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. ये लोग कहते हैं राम राज्य है, लेकिन मैं मानता हूँ कि साधु की शक्ल में उत्तर प्रदेश में शैतान राज है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा पेश करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा.